सितंबर के आखिरी सप्ताह में भी गिर रहा पानी; इन जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज- येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2449888

सितंबर के आखिरी सप्ताह में भी गिर रहा पानी; इन जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज- येलो अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में भी देखा जा रहा है, मौसम विभाग ने आज कई जिलो में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

सितंबर के आखिरी सप्ताह में भी गिर रहा पानी; इन जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज- येलो अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते महीनों से तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. खेत खलिहान पूरी तरह से भर- चुके हैं. लोगों का रहन- सहन, जन- जीवन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. कई जगह पर बाढ़ की भी स्थिति देखी जा रही है. ये आलम सितंबर के आखिरी सप्ताह में भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने आज बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ सहित कई जिलों में तेज बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

इन जिलो में अलर्ट 
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ, धार जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक यहां पर गरज- चमक के साथ तेज बारिश होगी. इसके अलावा हवाएं भी चलने का आशंका जताई जा रही है. 

वहीं राजगढ़, बुरहानपुर, खरगौन, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, मंदसौर,गुना,शिवपुरी,सिंगरौली,मऊगंज,सतना,अनुपपुर, शहडोल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि भोपाल विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, इंदौर, शाजापुर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना,श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनीमंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, पांढुर्णा इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

पिछले 24 घंटे 
मध्य प्रदेश में पिछले दो महीनों से तेज बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की स्थिति देखी गई थी. 

बारिश का असर 
बारिश की वजह से जशपुर जिले के बादलखोल अभ्यारण्य क्षेत्र के 10 गांव टापू में तब्दील हो गया है. जिसकी वजह से जिला और विकासखण्ड मुख्यालय कई गांवो का संपर्क टूट गया है. स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर पुल और रपटे के ऊपर से पार हो रहे हैं. यहां पर बारिश की वजह से सड़क में भी दरार पड़ गई है. 

ये भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: सीएम मोहन यादव का इंदौर दौरा, राजनांदगांव जाएंगे विष्णु देव साय

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news