दुनिया में ऐसी कौन-सी जगह है, जहां करवट बदलते ही लोग चले जाते हैं विदेश?
Trending Photos
नई दिल्ली: आजकल ज्यादातर परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. चाहे फिर वो बैंकिंग की परीक्षा हो या फिर कोई कॉम्पीटीटिव एग्जाम. यहां हम कुछ ऐसे सवालों के बारे में आपको बता रहे हैं, जो कभी न कभी आपसे पूछे जा सकते हैं. इन सवालों के जवाब से इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके बुद्धि कौशल की भी परख करता है.
सवाल 1. भारत के किस राज्य में चूहे का मंदिर है?
सवाल 2. वह कौन-सा जीव है जो बिना खाए-पिए जीवित रह सकता है?
सवाल 3. डाकघर के बारे में जानते हैं, पर क्या जानते हैं कि दुनिया का एकमात्र तैरता डाकघर कहां है?
बूझो तो जानें: वह क्या है जो पुरुष जीवन में एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?
सवाल 4. क्या आप उस देश का नाम जानते हैं जहां दो राष्ट्रपति होते हैं?
सवाल 5. सुहागरात को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है? क्या आपको पता है इसका जवाब.
सवाल 6. ऐसा कौन-सा अंधेरा है जो रौशनी से बनता है?
सवाल 7. वह क्या चीज है जो खाने से पहले कभी नहीं दिखती है?
बुझो तो जानें: इनके जवाब गूगल पर भी नहीं मिलेंगे, 5 नंबर के सवाल पर हिल जाएगा दिमाग
सवाल 8. दुनिया में ऐसी कौन-सी जगह है, जहां करवट बदलते ही लोग चले जाते हैं विदेश?
सवाल 9. अपने देश में कौन-सी जगह है जहां खुद भारतवासी भी नहीं जा सकते?
Viral Jokes 2022: मरीज ने फिर शुरू किया शराब पीना, वजह जानकर डॉक्टर के उड़े होश!
सवाल 10. मानव शरीर का ऐसा कौन-सा अंग है, जो अंधेरा होने पर बड़ा होने लगता है?
जवाब यहां मिलेंगे
जवाब 1.इसका जवाब राजस्थान है. बीकानेर के पास स्थित करणी माता मंदिर है. यहां तकरीबन 25 हजार चूहे रहते हैं.
जवाब 2. इसका जवाब जुगनू है. जुगनू कई दिनों तक बिना भोजन के जीवित रह सकता है.
जवाब 3. कश्मीर की डलझील में.
जवाब 4. इसका जवाब बहुत आसान नहीं है. चलिए हम बता देते हैं. सान मरीनो दुनिया का एकमात्र देश है जहां दो राष्ट्रपति होते हैं.
जवाब 5. हर शादीशुदा जोड़ा इसे मनाता है, लेकिन इसका अंग्रेजी नहीं जानता है, जबकि जवाब Nupital Night है.
कितना तेज है दिमाग: ऐसी कौन-सी चीज़ है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और जागते ही उठ जाती है?
जवाब 6. परछाई
जवाब 7. ठोकर खाने से पहले नहीं दिखती है.
जवाब 8: यूरोप का बार्ले शहर. यह एक ऐसी अनोखी जगह है जहां एक देश में नाश्ता बनता है तो दूसरे देश में जाकर लोग खाते हैं. यानी इनकी बॉडर पर कोई पाबंदी नहीं है. यहां एक कदम चलकर लोग दूसरे देश में चले जाते हैं.
ऐसी कौन-सी चीज़ है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और जागते ही उठ जाती है?
जवाब 9: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के एक द्वीप नॉर्थ सेंटीनल आइलैंड में सिर्फ आदिवासी निवास करते हैं. इस द्वीप पर किसी भी व्यक्ति का जाना निषेध है. यह बाहरी दुनिया से बिलकुल अलग है.
जवाब 10. ज्यादा दिमाग मत लगाइए. इसका असली जवाब आंखों की पुतलियां हैं. अंधेरा होने पर बड़ी हो जाती हैं.
Watch Live TV