अब क्या मध्य प्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बनेगा? आरिफ मसूद के शरीयत पर बयान के बाद शुरू हुई नई कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2546828

अब क्या मध्य प्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बनेगा? आरिफ मसूद के शरीयत पर बयान के बाद शुरू हुई नई कहानी

MP Politics: केरल में दिए भड़काऊ बयान के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ मध्य प्रदेश में हंगामा खड़ा हुआ है. आरिफ मसूद के बयान पर भड़के संयुक्त मोर्चा ने देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है. साथ ही मध्यप्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बनाने की बात उठ गई है. 

Will Madhya Pradesh Muslim Personal Law Board be formed

Bhopal News: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने 24 नवंबर को बेंगलुरू में शरीयत को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से मध्य प्रदेश में एक नया बवाल खड़ा हो गया है. इसी बयान को बीजेपी प्रदेश प्रभारी आशीष अग्रवाल पोस्ट किया, जिसके बाद से वो बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए. आरिफ मसूद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यक्रम में बयान दिया था, जिसके बाद अब भोपाल में नया मुद्दा खड़ा हो गया है..... मध्यप्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड. अब भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. आरिफ मसूद के बयान से संयुक्त मोर्चा भड़क गया है और देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग  कर रहा है. 

केरल में शरीयत पर बयान के बाद भोपाल में मसूद पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को संयुक्त मोर्चा ने चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बनेगा. ये संयुक्त संघर्ष मोर्चे का बड़ा ऐलान माना जा रहा है. दरअसल सारा मामला कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयानों का एक वीडियो सामने आने के बाद शुरू हुआ. केरल की एक सभा में मसूद कह रहे थे कि शरीयत को बचाने के लिए तमाम राजनैतिक दलों को एक होना चाहिए. वहीं उन्होंने एमपी में एनआरसी लागू करने पर भी भड़काऊ बातें भी की थी. अब आरिफ मसूद के बयान पर संयुक्त संघर्ष मोर्चे ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी को ज्ञापन दिया है और उनपर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है. 

 

Trending news