गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का AIMIM प्रमुख ओवैसी पर हमला, बोले- ये कभी साक्षी और श्रद्धा पर बयान नहीं देंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1730838

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का AIMIM प्रमुख ओवैसी पर हमला, बोले- ये कभी साक्षी और श्रद्धा पर बयान नहीं देंगे

Narottam mishra Attack owaisi: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लगातार ही धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दे पर कार्रवाई कर रही है. वहीं दमोह हिजाब मामले पर भी लगातार ही कार्रवाई की जा रही है. इस बीच नरोत्तम मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का AIMIM प्रमुख ओवैसी पर हमला, बोले- ये कभी साक्षी और श्रद्धा पर बयान नहीं देंगे

प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्यप्रदेश में इस वक्त धर्मांतरण और लव जिहाद के मुद्दे पर शिवराज सरकार काफी सख्त नजर आ रही है. प्रदेस में इस तरह के मामले रोजाना सामने निकलकर आ रहे है. हाल ही में दमोह स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने के मामले ने काफी तूल पकड़ा हुआ है. जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी सामने आया था. जिसमें उन्होंने स्कूल पर की गई कार्रवाई को गलत बताया था. वहीं अब इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतकरण का अगर कोई भी कुचक्र होगा तो उसे एमपी में चलने नहीं देंगे. उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी ने कभी साक्षी और श्रद्धा पर बयान नहीं दिया है. क्योंकि वो जातिगत राजनीति करते हैं. ओवैसी की मानसिकता देख लो प्रेम जैसे शब्द में कबाब लाए हैं. सवाल लव का नहीं सवाल जिहाद का है. एक और एक मिलते हैं तो वह दो हो जाते हैं. पर जिहाद में एक और एक मिलते हैं, तो एक ही मिलता है. बाकी के 35 टुकड़े हो जाते हैं.

नियाज खान से सीखें ओवैसी 
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आईएएस अधिकारी नियाज़ खान से ओवैसी जैसे लोगों को यह समझ लेना चाहिए. असदुद्दीन ओवैसी जी जैसे लोग अगर IAS अधिकारी नियाज़ खान जैसे पढ़े-लिखे लोगों की बातों का अध्ययन कर लें तो इनके भी दिमाग के जाले साफ हो जाएंगे. उन्होंने किताब भी लिखी है, लेकिव वो अध्ययन नहीं करेंगे.

क्या कहा असदुद्दीन ओवैसी ने..
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गंगा जमुना स्कूल पर हुए शिवराज सरकार के एक्शन को असदुद्दीन ओवैसी ने गलत बताया है. ओवैसी ने कहा कि जिले के एसपी और कलेक्टर ने सही तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपी थी लेकिन सीएम शिवराज विश्ववास करने को तैयार नहीं है. स्कूल प्रबंधन एक खास तबके से जुड़ा है, इसलिए उनपर निशाना बनाया जा रहा है. स्कूल ने तो प्रचार किया था कि हमारी बच्ची अच्छे नंबर्स से पास हुई है, उसमें बच्चियों ने स्कॉर्फ पहना था. लेकिन सीएम ने कह दिया हम जबरन स्कॉर्फ नहीं पहनने देंगे.

Trending news