Weight Gain Tips: दुबलेपन से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये टिप्स तेजी से बढ़ेगा वजन
Advertisement

Weight Gain Tips: दुबलेपन से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये टिप्स तेजी से बढ़ेगा वजन

How To Gain Weight: दुबलेपन की समस्या से कई लोग परेशान हैं. बहुत कुछ खाने के बाद भी अगर आपका वजन नहीं बढ़ रहा है तो आज हम आपको वजन बढ़ाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. इसे अपनाकर आप वजन बढ़ा सके हैं.

 

 Weight Gain Tips: दुबलेपन से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये टिप्स तेजी से बढ़ेगा वजन

Weight Gain Diet: आजकल हर कोई अपनी फिटनेस पर ध्यान देता है. सब चाहते हैं कि उनका फिगर लोगों को आकर्षित करने वाला हो. लेकिन कई लोगों को बहुत कुछ खाने के बाद भी दुबलेपन की समस्या है, जिससे वे काफी परेशान हैं. जैसे कई लोग मोटे होने से परेशान हैं वैसे ही कई लोग पतले होने की वजह से परेशान हैं. लेकिन आप परेशान न हों आपकी समस्या का समाधान आज हम लेकर आए है. जी हां आज हम आपको वजन बढ़ाने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप मनचाहा फिगर पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

गहरी नींद लें 
यदि आपको वजन बढ़ाना है तो आपको पूरी और गहरी नींद लेनी होगी. आज के इस वक्त में पूरी नींद न लेना आम बात है. लेकिन यदि आपको वजन बढ़ाना है तो आपको इसका ध्यान देना होगा और भरपूर नींद लेना होगा.

किशमिश खाएं
किशमिश खाने से भी वजन तेजी से बढ़ता है. इसलिए सुबह उठते ही किशमिश जरुर खाएं. किशमिश कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो वजन बढ़ाने में हमारी मदद कर सकते हैं.

व्यायाम करें
व्यायाम करना हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.  साथ ही ये वजन बढ़ाने में भी मदद करता है. व्यायाम करने से शरीर को एनर्जी मिलती है, जिससे वो पूरे टाइम अच्छा महसूस करता है. यदि आपके अंदर एनर्जी रहेगी तो वजन खुद बढ़ने लगेगा.

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
वजन बढ़ाने के लिए आपको खूब पानी पीना चाहिए. पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है. रोजाना 2 लीटर से अधिक पानी पीना चाहिए.

यह भी पढ़ें:  Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी-12 की कमी कर सकती है परेशान! जानें 10 लक्षण और 5 जबरदस्त इलाज

 

पीनट बटर खाएं
पीनट बटर यानी मूंगफली के बटर से भी वजन बढ़ाया जा सकता है. इसमें कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो वजन बढ़ाने में मदद करते हैं.  मोटे होने के लिए इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

अंडा और केला खाएं
केला खाने से भी वजन बढ़ता है. केले में मोटे होने वाले सभी पोषक तत्व शामिल होते हैं. इसके अलावा अंडा खाने से भी वजन बढ़ाया जा सकता है. रोजाना 2 केले और 2 अंडे खाना चाहिए. 

Trending news