Independence Day 2023: हमारे ज्योतिष शास्त्र में हर रंग का एक अर्थ होता है. हर रंग की अपनी प्रकृति होती है. जिसका संबंध अलग-अलग ग्रहों से होता है. प्रत्येक व्यक्तियों पर इसका प्रभाव भी अलग अलग देखने को मिलता है.
Trending Photos
Independence Day 2023: भारत (India) इस 15 अगस्त (15th August) को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) मनाने जा रहा है. इस दिन हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संघर्ष, और दृढ़ संकल्प को याद करते है. इस दिन लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से प्रधानमंत्री (Prime Minister) द्वारा तिरंगा झंडा (Tricolor Flag) फहराया जाता हैं. कई लोग इस दिन तिरंगे में दिखने वाले मुख्य रंग केसरिया, सफेद और हरे रंग के कपड़ों को पहने दिखेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन तीनों रंगों का विशेष महत्व है और देश की तरक्की में भी इन रंगो का क्या योगदान रहा है.
केसरिया रंग
तिरंगे में दिखने वाला सबसे ऊपरी रंग केसरिया देश की वीरता और शौर्य का प्रतीक है. इस रंग का संबंध ग्रहों के राजा सूर्य से संबंधित है. सूर्य को ऊर्जा, शक्ति, स्पष्टता और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. केसरिया उगते हुए सूरज का रंग भी है जिसे व्यक्ति के आत्मनिर्भरता से जोड़ा जाता है. केसरिया को लोकतंत्र की मजबूती से भी जोड़ा जाता है. जिसका नेतृत्व लोग ही करते है. ज्योतिष के हिसाब से माने तो सरकार के काम का नेतृत्व केसरिया रंग ही करता है. इस रंग का संबंध गुरु से भी किया जाता है. जो धर्म और त्याग के प्रतीक माने जाते है.
Independence day 2023 : इस साल होगा कौन सा स्वतंत्रता दिवस ? 76वां या 77वां, समझिये कैसे
सफेद रंग
सफेद रंग पवित्रता, सादगी, त्याग की भावना को दर्शाता है. इस रंग को विद्या और शांति का प्रतीक माना जाता है. जो मानसिक, बौद्धिक, और स्वेच्छा को प्रकट करता है. जैसे सूर्य केसरिया को दर्शाता है, उसी प्रकार चंद्रमा सफेद को दर्शाता है. इसका संबंध शुक्र ग्रह से है. जो हमारे मन में शांति, ममता और प्रेम का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र को सौंदर्य,कला और भौतिकता का भी कारक माना गया है. अगर ज्योतिषी की माने तो ये रंग आपसी प्रेम बनाये रखने का भी संदेश देता है. रचनात्मकता और कलात्मकता को बढ़ाने का भी संदेश देता है.
हरा रंग
हरा रंग खुशहाली और प्रगति का प्रतीक माना जाता है. ज्तोतिष शास्त्र के अनुसार इस रंग का संबंध बुध ग्रह से है. बुध को व्यक्ति के जीवन में विवेक, बुद्धि को दर्शाता है. बुध को क्षमता, तकनीक, व्यवसाय आदि का भी कारक माना जाता है. एक सफल राष्ट्र की संकल्पना को भी दर्शाता है.
नीला रंग
हमारे तिरंगे में सफेद रंग की पट्टी पर एक नीला रंग का चक्र मौजूद है. जिसका संबंध देश की गतिशीलता से है. अशोक चक्र से चक्र के तौर पर ये चिन्ह लिया गया है. नीला रंग जनता के सहयोग और हमेशा आगे बढ़ने का संदेश भी देता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये रंग शनिदेव से संबंधित है.