मध्य प्रदेश सरकार सभी सरकारी स्कूलों को आत्मनिर्भर (independent school) बनाने के लिए अपना विद्यालय अपना कोष अभियान (apna vidyalay apna kosh) चलाएगी.
Trending Photos
मनोज जैन/शाजापुर: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों को आत्मनिर्भर (independent school) बनाने की दिशा में काम हो रहा है. स्कूलों में अब पूर्व छात्रों को जोड़कर अपना विद्यालय अपना कोष अभियान (apna vidyalay apna kosh) चलाया जाएगा. छात्रों से संग्रहित राशि से स्कूल की छोटी गतिविधियां संचालित होंगी. अभियान की शुरुआत स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (inder singh parmar) ने शाजापुर के शुजालपुर एक्सीलेंस स्कूल से की.
ऐसी होगी संरचना
अभियान में सरकारी स्कूलों में पूर्व छात्रों की समिति बनाई जाएगी, उसका बकायदा रजिस्ट्रेशन होगा. पूर्व छात्र उस समिति के अध्यक्ष और प्राचार्य सचिव होंगे. बाकी लोग सदस्य होंगे. समय-समय पर विद्यालय में बैठक और चर्चा होगी. पूर्व छात्र नए विद्याथियों को प्रेरणा देने का भी काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: ड्रोन कैमरों से होगी आपकी निगरानी, सावधानी से निकलें घर से बाहर
पूर्व छात्रों से मंत्री की अपील
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बसंत पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शाजापुर के शुजालपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक्सीलेंस स्कूल के 1956 बैच के छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने अपना विद्यालय अपना कोष अभियान (apna vidyalay apna kosh) की बात कही. उन्होंने पूर्व छात्रों से इस अभियान में जुड़ने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें: 'शनिदेव' की जगह 'यमराज' ले आई पुलिस, जानें क्या है चोरी का पूरा अनोखा मामला
इसी सप्ताह तय होगा प्रारूप
मंच से मंत्री इंदर सिंह परमार ने खुद इस स्कूल के पूर्व छात्र होने के नाते 5 लाख रुपए इस कोष में देने की घोषणा की. मंत्री ने संबोधन में कहा कि इसी सप्ताह में पूरे मध्यप्रदेश के लिए अपना विद्यालय अपना कोष अभियान (apna vidyalay apna kosh) का प्रारूप जारी कर के सरकारी स्कूलों के लिए समाज की सहभागिता तय की जाएगी.
WATCH LIVE TV