T20 World Cup: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने विराट कोहली पर लगाया 'बेईमानी' का आरोप! जानिए क्या है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1423271

T20 World Cup: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने विराट कोहली पर लगाया 'बेईमानी' का आरोप! जानिए क्या है मामला

t20 world cup में रोमांचक मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी खिसिया गए हैं. बांग्लादेश के बल्लेबाज नुरुल हसन ने आरोप लगाया है कि मैच के दौरान विराट कोहली ने फेक फील्डिंग की, जिसकी वजह से उनकी टीम को 5 रनों का नुकसान हुआ. 

T20 World Cup: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने विराट कोहली पर लगाया 'बेईमानी' का आरोप! जानिए क्या है मामला

T20 World Cup में बुधवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया. इस हार के साथ ही बांग्लादेश के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने की राह कठिन हो गई है. यही वजह है कि भारत के खिलाफ मिली हार से बांग्लादेश के खिलाड़ी खिसिया गए हैं. बांग्लादेश के बल्लेबाज नुरुल हसन ने विराट कोहली पर परोक्ष रूप से 'बेईमानी' का आरोप लगा दिया है.  

क्या है मामला
नुरुल हसन ने विराट कोहली पर फेक फील्डिंग करने का आरोप लगाया. दरअसल बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर के दौरान अर्शदीप सिंह ने डीप विकेट पर गेंद को पकड़ा और विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया. जब अर्शदीप सिंह ने गेंद को फेंका तो पॉइंट पर खड़े विराट कोहली ने ऐसे दिखाया कि जैसे उन्होंने बॉल को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो किया हो. नुरुल हसन का दावा है कि अंपायर ने विराट कोहली की इस फेक फील्डिंग को नहीं देखा और इस वजह से बांग्लादेशी टीम को पेनल्टी के रूप में मिलने वाले 5 रन नहीं मिल सके. नुरुल हसन का कहना है कि अगर यह फैसला बांग्लादेश के पक्ष में जाता तो मैच की स्थिति कुछ और हो सकती थी.

क्या कहता है आईसीसी नियम
आईसीसी के खेल नियमों के मुताबिक लॉ नंबर 41.5.1 के तहत अगर कोई फील्डर जानबूझकर बल्लेबाज का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है तो धोखा देने या बाधा पहुंचाने के लिए उस गेंद को ही डेड बॉल करार दिया जाता है और बल्लेबाजी टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन भी मिलते हैं. हालांकि इसका फैसला मैदानी अंपायर करते हैं. 

बता दें कि मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 50 और विराट कोहली के 64 रनों की बदौलत 184 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि मैच के बीच बारिश आ गई, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 16 ओवरों में 151 रनों का टारगेट दिया गया. 

लिटन दास की 27 गेंदों में खेली गई 60 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत एक बारगी मैच बांग्लादेश के खाते में नजर आ रहा था लेकिन जैसे ही लिटन दास रन आउट हुए, वैसे ही बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और टीम निर्धारित ओवरों में 145 रन ही बना सकी. 

Trending news