MP Heavy Rain: भोपाल की बात करें तो यहां अभी तक 27 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि यहां औसतन 14 इंच बारिश होती है. इस तरह भोपाल में अभी तक 87 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है.
Trending Photos
इंदौरः मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस बार जमकर बारिश हो रही है. इंदौर में अभी तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. बीती रात भी भारी बारिश हुई और 495 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इंदौर में अभी तक 15 इंच बारिश हो चुकी है. इंदौर में औसतन 12 इंच के करीब बारिश होती है, इस तरह जिले में अभी तक 25 फीसदी बारिश अधिक हो चुकी है. विशेषज्ञों का मानना है कि इंदौर में चक्रवात बना हुआ है. रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा. हालांकि भारी बारिश से फिलहाल राहत है.
इंदौर का तापमान फिलहाल 26 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है. इंदौर में लगातार दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और मौसम खुशनुमा बना हुआ है. भोपाल की बात करें तो यहां अभी तक 27 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि यहां औसतन 14 इंच बारिश होती है. इस तरह भोपाल में अभी तक 87 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. ऐसा ही हाल प्रदेश के अधिकतर जिलों का है. भोपाल में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते बड़े तालाब का जलस्तर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
बता दें कि बड़े तालाब का जलस्तर 1666 फीट से ऊपर पहुंच गया है. जलस्तर बढ़ने की वजह से भदभदा डैम के दो गेट खोले गए हैं. वहीं कलियासोत डैम के गेट भी खोले जाने की संभावना है. हालांकि पन्ना, कटनी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया, अलीराजपुर, भिंड, दतिया, झाबुआ आदि जिलों में अभी औसत से कम बारिश हुई है.
राज्य के कई शहरों में बीते 2-3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश में आज बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. तवा, नर्मदा, क्षिप्रा, बेतवा और पार्वती नदियां उफान पर हैं और इनके किनारे बाढ़ का खतरा है. शिवपुरी के मोहिनी सागर और मड़ीखेड़ा बांध के गेट खोलने से सिंध नदी में जलस्तर बढ़ गया है. खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोलने पड़े हैं. वहीं शिवपुरी में बेतवा नदी उफान पर है.
राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और छिंदवाड़ा में जमकर बारिश हो रही है. राजघाट बांध, भदभदा डैम, कलियासोत डैम, ओंकारेश्वर डैम और तवा डैम के साथ ही प्रदेश के अन्य डैम के भी गेट खोलने पड़े हैं. आज गुना, नीमच, टीकमगढ़, रीवा, पन्ना, छिंदवाड़ा, सीधी, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, सीहोर और हरदा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.