इंदौर के हीरानगर इलाके में एक व्यक्ति झूंठे दहेज प्रताणना के आरोपों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
Trending Photos
अमित श्रीवास्तव/इंदौर: हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी ही पत्नी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी लगातार उसे कानूनी कार्रवाई की धमकी देती रहती थी. इतनी ही नहीं उसने पति के खिलाफ दहेज का झूठा मामला भी दर्ज करा रखा था, जिससे पति डिप्रेशन में था.
मामला हीरानगर थाना क्षेत्र की लाहिया कॉलोनी का है. बुधवार को ठेकेदारी का काम करने वाले आशीष कर्दम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले को जांच में लिया. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की विवेचना कर रही है. जल्द ही मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP के इस अंचल में लोगों की जान पर आमादा हुई ठंड, अस्पताल में बढ़े इन बीमारियों के मरीज
पिता को रखा बच्चों से दूर
मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच में 3 साल से विवाद चल रहा था. इस कारण पत्नी 2 बच्चों के साथ अपने मायके में रहती थी. इस दौरान वो पिता को अपने बच्चों से मिलने नहीं देती थी. इतना ही नहीं वो बच्चों को फोन पर बात भी नहीं करने देती थी.
ससुराल वालों ने की थी मारपीट
मृतक के बड़े भाई भाई सुशील कर्दम ने अपने भाई की मौत का जिम्मेदार उसके ससुराल वालों को बताया है. उन्होंने कहा कि आशीष ने अपनी पत्नी से संपर्क करने की कई बार कोशिश की थी, लेकिन उसके ससुराल वाले उससे मारपीट करते थे. साथ ही उस पर दहेज प्रताड़ना के अलावा कई तरह के झूठे आरोप मढ़ दिए थे.
WATCH LIVE TV