मध्य प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि ठंड ये लोगों के जान पर आमादा हो गई है. ग्लालियर में इन दिनों हार्टअटैक और ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
Trending Photos
प्रशांत मिश्रा/ग्वालियर: चंबल अंचल में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप चल रहा है. 4-5 दिनों से लगातार पारा नीचे गिर रहा है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड अब लोगों की जान पर आमादा होने लगी है. बढ़ती ठंड के साथ अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
इन बीमारियों के बढ़ रहे मरीज
पिछले 15 दिन में अंचल में हार्टअटैक और ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या में 4 गुना वृद्धि हुई है. हालात यह हो चुके हैं कि अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक के मरीजों के कारण बेड पूरी तरह फुल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: MP में BJP कल से चलाएगी राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा अभियान! बनाया मास्टर प्लान
युवा हो रहे शिकार
चिंता की बात यह है कि इस समय सबसे ज्यादा हार्टअटैक और ब्रेन हेमरेज के शिकार युवा हो रहे हैं. कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर डॉ गौरव कवि भार्गव ने बताया कि सबसे ज्यादा लोग सुबह के वक्त हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा वो लोग हैं, जो किसी काम से सुबह बाहर निकलते हैं या फिर मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे हैं.
डॉक्टर की सलाह
डॉ गौरव कवि भार्गव ने इन हालातों में सलाह दी है कि लोग जरूरी न हो तो घर सुबह-सुबह घर से बाहर न निकलें. अगर घर से बाहर जाने की जरूरत पड़ भी रही है तो पर्याप्त कपड़े पहने. घर में भी शरीर को गर्म रखने की कोशिश करें. डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें, जिनकी तासीर गर्म होती है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने MP को दी बड़ी सौगात, करोड़ों के प्रोजेक्ट पर मुहर, नितिन गडकरी ने दी जानकारी
लगातार गिर रहा है पारा
पांच दिन से तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस पर ही अटका हुआ है. दिन में भी धूप नहीं निकलने से तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. मंगलवार को ग्वालियर शहर में रात का न्यूतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 6.9 डिग्री कम रहा. बुधवार शाम 7 बजे शहर का तापमान 15 डिग्री के आसपास रहा.
WATCH LIVE TV