MP News: जीतू पटवारी और उमंग सिंघार का कांग्रेस आलाकमान को ऑफर, इस नेता को भेजा जाए राज्यसभा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2106719

MP News: जीतू पटवारी और उमंग सिंघार का कांग्रेस आलाकमान को ऑफर, इस नेता को भेजा जाए राज्यसभा

Rajya Sabha Elections: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पार्टी की एक सीनियर नेता को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजने की बात कही है. 

राज्यसभा चुनाव

MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान हो चुका है, विधायकों की संख्या बल के हिसाब से चार सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस को मिलना तय मानी जा रही है. लेकिन कांग्रेस की इस एक सीट को लेकर सियासी गलियारों में कई नेताओं को नाम की चर्चा हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भी राज्यसभा के लिए लिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने राज्यसभा जाने से इंकार कर दिया है, इस बीच जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखा है. 

सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने की मांग 

दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजने की सिफारिश की है. दोनों नेताओं ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा है, जिसमें सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने का आग्रह किया है. उमंग सिंगार का कहना है कि सोनिया गांधी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए हम चाहते हैं वह मध्यप्रदेश से राज्यसभा जाएं, इसलिए हमने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा है. 

कमलनाथ नहीं जाएंगे राज्यसभा

वहीं कमलनाथ को लेकर भी उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने राज्यसभा जाने से इंकार किया है. कमलनाथ से हमारी बातचीत हुई है, उन्होंने यह बात स्पष्ट कर दी है कि वह राज्यसभा नहीं जाना चाहते हैं.' बता दें कि फिलहाल सोनिया गांधी रायबरेली से लोकसभा सदस्य हैं, लेकिन इस बार उनके राज्यसभा जाने की चर्चा तेज हैं. 

अरुण यादव के नाम भी चल रही थी चर्चा 

खास बात यह है कि केवल सोनिया गांधी और कमलनाथ के नाम की चर्चा अब तक सामने नहीं आई हैं. अरुण यादव और जीतू पटवारी का नाम भी राज्यसभा की रेस में शामिल था. क्योंकिकांग्रेस के राजमणि पटेल कार्यकाल खत्म हो रहा है जो ओबीसी से आते हैं, ऐसे में अरुण यादव और जीतू पटवारी का पक्ष भी मजबूत माना जा रहा था क्योंकि दोनों नेता ओबीसी वर्ग से आते हैं. लेकिन जैसे ही कमलनाथ और सोनिया गांधी का नाम सामने आया तो मध्य प्रदेश में राज्यसभा के समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं . 

कांग्रेस को 1 सीट मिलना तय 

दरअसल, कांग्रेस ने अभी तक राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. मध्य प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है, कांग्रेस के पास 66 विधायक हैं, इस हिसाब से पार्टी को एक राज्यसभा सीट मिलना तय मानी जा रही है. लेकिन चर्चा यह भी हैं कि बीजेपी पांचों सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती हैं, अगर ऐसा होता है तो मामला दिलचस्प हो सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर-चंबल में BJP का कुनबा बढ़ा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस को फिर दिया जोर का झटका

 

Trending news