2023 विधानसभा चुनाव से पहले और पंचायत चुनाव के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरा करने जा रहे हैं. इस दौरान वो भोपाल और जबलपुर में पार्टी के कई बैठकों में हिस्सा लेंगे. चुनावी समर के बीच नड्डा का दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. अगले कुछ दिनों में निकाय चुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी हो सकती है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मध्य प्रदेश दौरा होने जा रही है. जेपी नड्डा भोपाल में 1 जून को भाजपा के बृहद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें 5 हजार से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता के शामिल होने का अनुमान है. बताया जा रहा है इसमें मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.
मंत्री नेताओं से होगी वन टू वन चर्चा
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद भोपाल में जेपी नड्डा भाजपा नेताओं और सरकार के मंत्रियों से करेंगे 121 चर्चा करेंगे. इस दौरान वो पार्टी की प्रदेशिक गतिविधियों के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार के काम काज का आंकलन करेगे. भोपाल में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक करेंगे. इसमें वो पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे.
जबलपुर में बूथ कमेटी/मंडल कार्य समिति की बैठक
भोपाल में कार्यक्रता सम्मेलन और कार्यसमिती की बैठक के बाद जेपी नड्डा जबलपुर पहुंचेगे, जहां वो बूथ कमेटी/मंडल कार्य समिति की बैठक लेगें. जबलपुर में भाजपा यूथ कनेक्ट का बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. जबलपुर में ही नड्डा नए कोर ग्रुप की बैठक लेगें. जबलपुर के कार्यक्रम में भाजपा की कोशिश होगी की पार्टी से ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़े, जिनके सहारे 2023 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी जीत हासिल कर सके.
राजनीतिक गलियारों में दौरे का इंतजार
2023 के विधानसभा चुनाव, निकाय चुनाव से पहले और पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मध्य प्रदेश दौरा काभी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 2018 से सीख लेकर भाजपा 2023 के लिए संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इस लिहाज से राजनीतिक गलियारों में नड्डा के दौरे को बड़े बेसबरी से इंतजार है कि उनके आने के बाद पार्टी और सरकार में किस तरह के बदलाव आते हैं. माना जा रहा है नड्डा के दौरे का निकाय और पंचायत चुनाव पर भी असर हो सकता है.
LIVE TV