केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल एमपी के दौरे पर पहुंच रहे हैं, यहां पहले वो ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शुभारम्भ करेंगे. इसके लिए पूरी शिवराज सरकार और प्रशासन उनके आगमन की तैयारियों में दिन-रात एक किए हुए हैं.
Trending Photos
ग्वालियर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल एमपी के दौरे पर पहुंच रहे हैं, यहां पहले वो ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शुभारम्भ करेंगे. इसके लिए पूरी शिवराज सरकार और प्रशासन उनके आगमन की तैयारियों में दिन-रात एक किए हुए हैं. वहीं खास बात ये कि उनके इस पूरे आयोजन को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लीड करेंगे. वहीं इस दौरान शाह सिंधिया महल यानी जयविलास पैलेस भी जाएंगे और यहां वो भोजन करेंगे.
ग्वालियरः अमित शाह का 4000 करोड़ के महल में होगा शाही स्वागत, सुरक्षा के लिए 5000 जवान तैनात
कल विकास का नया अध्याय
गृहमंत्री शाह के दौर के एक दिन पहले सिंधिया ने आज प्रेस कॉफेंस कर उन्होंने कहा कि कल ग्वालियर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. यहां वैभव और संस्कृति का अनूठा संगम होगा.
शाह के दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की पीसी,ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे भूमि पूजन #Gwalior | @JM_Scindia
For More Updates:https://t.co/xL1aPAWr8A pic.twitter.com/0XPkQwGVk1
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) October 15, 2022
ग्वालियर नई ऊचाईयां छुएंगा
सिंधिया ने कहा कि किसी भी शहर के विकास में नागर विमानन की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है. इससे रोजगार के छह गुना और आर्थिक रूप से तीन गुना विकास होगा. सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में ग्वालियर शामिल है.
कांग्रेस सरकार पर किया हमला
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगैर नाम लिए कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि आजादी के बाद 67 सालों में कुल 74 एयरपोर्ट बनाएं गए. लेकिन मोदी सरकार ने पिछले 8 साल में कुल 67 एयरपोर्ट बनाएं गए है. आने वाले सालों में देश में कुल 210 एयर पोर्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
कल आएंगे अमित शाह दौरे पर
बता दें कि 16 अक्टूबर को अमित शाह प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं, ऐसे में बीजेपी शाह के दौरे की तैयारियों में जुटे हैं. खास बात यह है कि सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद यह पहला मौका है, जब अमित शाह ग्वालियर पहुंच रहे हैं. ऐसे में सिंधिया शाह के जोरदार स्वागत की तैयारियों में जुटे है. बीजेपी जहां अमित शाह के दौरे की तैयारियां कर रही है तो वहीं कांग्रेस उनके दौरे पर निशान साध रही है, जिससे प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है.