एमपीसीए के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे, खास बात यह रही कि इस दौरान दोनों नेताओं में गर्मजोशी भी देखने को मिली.
Trending Photos
सुधीर दीक्षित/इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन के एक प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए. इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों के दौरान दोनों के बीच जमी बर्फ पिघलती दिखाई दी और खेल भावना नजर आई.
एमपीसीए में हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय की इस मुलाकात को इसलिए भी खास माना जा रहा है कि क्योंकि इस दौरान इन दोनों दिग्गजों ने उन खिलाड़ियों का सम्मान किया जो कभी इनके गुट में थे और उन्हें हराने के लिए ये पूरा जोर लगा देते थे.
दोनों के समर्थकों को किया गया सम्मानित
दरअसल, इंदौर संभागीय क्रिकेट संगठन (आईडीसीए) के चुनाव में कभी विजयवर्गीय के खिलाफ सिंधिया समर्थक राजू सिंह चौहान खड़े हुए थे. इसी तरह एमपीसीए के चुनाव में सचिव पद के लिए विजयवर्गीय समर्थक अमिताभ विजयवर्गीय को हराने के लिए सिंधिया गुट ने पूरा प्रयास किया था. मगर अब रिश्तों में जमा बर्फ पिघल रही है. आईडीसीए ने रविवार को इंदौर में सम्मान समारोह किया, जिसमें अमिताभ और राजू सिंह चौहान को भी सम्मानित किया गया और अतिथि के रूप में सिंधिया और विजयवर्गीय मौजूद रहे.
हम सब मिलकर काम कर रहे हैं
यह प्रयास आईडीसीए सचिव देवाशीष निलोसे की अगुआई में हुआ. इस दौरान जब कैलाश विजयवर्गीय से पूछा गया कि क्या सिंधिया के साथ अभी कोई विवाद या नाराजगी है, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब ऐसा कुछ नहीं है खेल भावना के तहत हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. खास बात यह रही कि इस दौरान दोनों नेताओं में गर्मजोशी भी देखने को मिली.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ इंदौर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (IDCA) के कार्यक्रम में उपस्थित हुआ. इस दौरान क्रिकेट में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर शहर एवं प्रदेश का नाम रोशन करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया.''
दरअसल, दोनों नेताओं का एमपीसीए से पुराना नाता रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय के बीच मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में आमने सामने भिड़ंत रही है. हालांकि अब दोनों के बीच व्यवहार सामान्य नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सिंधिया की सौगात पर खुश हो गए CM शिवराज, मुस्कुराते हुए बोले-''मी गोंदिया चा जवाई आहे''
WATCH LIVE TV