कैलाश विजयवर्गीय ने की सीएम शिवराज की तारीफ, सिंधिया को लेकर दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1111327

कैलाश विजयवर्गीय ने की सीएम शिवराज की तारीफ, सिंधिया को लेकर दिया बड़ा बयान

कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज सरकार प्रदेश में बेहतर काम कर रही है, पहले विदिशा से भोपाल की दूरी कभी 3 घंटे में पूरा हुआ करती थी, वह अब आधे से भी कम समय में पूरी हो रही है. 

कैलाश विजयवर्गीय ने की सीएम शिवराज की तारीफ, सिंधिया को लेकर दिया बड़ा बयान

विदिशाः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज विदिशा जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच से भारतीयों को निकालने पर विजयवर्गीय ने कहा कि सभी छात्रों को वहां फंसे लोगों को वापस लाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जैन मुनि द्वारा की गई भविष्यवाणी पर भी बयान दिया. 

मनगढ़ंत बातें मीडिया में चलती रहती है 
दरअसल, विदिशा दौरे के दौरान जब कैलाश विजयवर्गीय से पत्रकारों ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर जैन मुनि द्वारा की गई मुख्यमंत्री बनने वाली भविष्यवाणी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ''इस तरह की मनगढ़ंत बाते मीडिया में ही चलती हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं. वहीं बीजेपी में गुटबाजी की बात को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी में गुटबाजी जैसा कुछ नहीं है.''

सीएम शिवराज की तारीफ 
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि ''शिवराज सरकार प्रदेश में बेहतर काम कर रही है, पहले विदिशा से भोपाल की दूरी कभी 3 घंटे में पूरा हुआ करती थी, वह अब आधे से भी कम समय में पूरी हो रही है, यह सब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के विकास की श्रेणी मैं ही आता है. सरकार लगातार विकास के काम कर रही है.'' उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

यूक्रेन से सभी लोग वापस लौट रहे हैं 
बीजेपी महासचिव ने कहा कि ''देश में और विदेश में भारत के प्रधानमंत्री और तिरंगे की कितनी साख है, इस बात का उदाहरण रूस यूक्रेन युद्ध के बीच देखने को मिला है. वहां स्थितियों में साफ है कि भारतीय तिरंगा लगी गाड़ियों को कहीं से नुकसान नहीं होगा. विजयवर्गीय ने कहा कि यही हमारे देश के प्रधानमंत्री और तिरंगे की साख का सबसे बड़ा उदाहरण है. लेकिन देश में ही कुछ लोगों को भारत की बढ़ती लोकप्रियता से परेशानी होती है. 

जबकि हिजाब मुद्दे में उन्होंने कहा कि पहले ना टोपी पहनी जाती थी ना हिजाब पहना जाता था, लेकिन पता नहीं अब 2021 में यह कहां से आ गया है. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज विदिशा पहुंचे थे. जहां सर्किट हाउस में उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

WATCH LIVE TV

Trending news