BJP के कांग्रेस में टूट के दावे पर कमलनाथ का पलटवार, कहा-बस अब यही बचा है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1161334

BJP के कांग्रेस में टूट के दावे पर कमलनाथ का पलटवार, कहा-बस अब यही बचा है

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि  कमलनाथ पर अब कांग्रेस के विधायकों और नेताओं को भरोसा नहीं हैं. कांग्रेस के नेता और विधायक भाजपा में आना चाहते हैं. 

BJP के कांग्रेस में टूट के दावे पर कमलनाथ का पलटवार, कहा-बस अब यही बचा है

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच शिवराज सरकार में कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि कई कांग्रेस विधायक और नेता भाजपा में आने को तैयार हैं. लेकिन उनके इस बयान पर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार किया. 

इनके पास सिर्फ पैसा और पुलिस प्रशासन जनता नहीं: कमलनाथ 
दरअसल, रतलाम पहुंचे कमलनाथ से जब मंत्री भूपेंद्र सिंह के दावे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''इनके पास सिर्फ पैसा पुलिस और प्रशासन है. जनता नहीं है. इन लोगों को इसी तरह की राजनीति आती है, क्योंकि उनके पास कुछ बचा नहीं है.''

कमलनाथ ने कहा कि ''आज देश का नोजवान, किसान, व्यापारी के साथ-साथ हर वर्ग परेशान है. इसलिए जनता इनका साथ नहीं देने वाली है. हालांकि जब कमलनाथ से जब पूछा गया कि कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गए है तो कमलनाथ ने इससे इनकार कर दिया''

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया है बड़ा दावा
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस में अब कोई भी नेता नहीं रहना चाहता. कमलनाथ पर अब कांग्रेस के विधायकों और नेताओं को भरोसा नहीं हैं. कांग्रेस के नेता और विधायक भाजपा में आना चाहते हैं. जिस दिन भाजपा चाहे वो पार्टी में आ जाएंगे. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लोग अब कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं. कांग्रेस के नेता अब भाजपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं, कांग्रेसियों को कांग्रेस में अपना भविष्य नहीं दिख रहा है. बता दें कि अगर ऐसा हुआ तो विधायकों की टूट से कमलनाथ के नेतृत्‍व वाली प्रदेश कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है. 

कांग्रेस में हो चुकी है टूट 
बता दें कि भले ही कमलनाथ ने बीजेपी के दावे पर पलटवार किया है. लेकिन मंत्री भूपेंद्र सिंह के दावे से कांग्रेस को चिंता तो जरूर होगी क्योंकि इससे पहले 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई विधायकों के कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से तत्‍कालीन कमलनाथ सरकार गिर गई थी और अब पार्टी पूरी कोशिश करेगी कि दोबारा ऐसा ना हो. ऐसे में अब चुनावी समर के नजदीक आने से कांग्रेस किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस में फिर होगी टूट! कई विधायक भाजपा के संपर्क में, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया बड़ा दावा

WATCH LIVE TV

Trending news