इंदौर में कांवड़ यात्रियों के साथ मारपीट, होटल के कर्मचारियों ने बेसबॉल से किया हमला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1291389

इंदौर में कांवड़ यात्रियों के साथ मारपीट, होटल के कर्मचारियों ने बेसबॉल से किया हमला

इंदौर के खंडवा रोड पर कांवड़ियों पर हमला करने का वीडियो सामने आया है. जिसमें आठ से दस कांवड़ियों के घायल होने की सूचना है. 

इंदौर में कांवड़ यात्रियों के साथ मारपीट, होटल के कर्मचारियों ने बेसबॉल से किया हमला

शताब्दी शर्मा/इंदौर: इंदौर के पास सिमरोल में कावड़ियों के साथ मारपीट करने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बलराज रिसोर्ट पर किसी बात को लेकर कावड़ियों और होटल स्टाफ के बीच विवाद हो गया. इसी को लेकर वहां के स्टाफ ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में आधा दर्जन कांवड़ यात्री घायल हुए हैं.

Ujjain: हाथ पांव पटकते हुए नदी में डूब गया शख्‍स, सामने आया LIVE मौत का वीड‍ियो

गौरतलब है कि सावन के महीने में कांवड़ यात्री कांवड़ यात्रा निकाल रहे है. इसी क्रम में आज ओंकारेश्वर से राऊ लौट रहे कांवड़ यात्रियों पर जानलेवा हमला हुआ है. कांवड़ यात्री खंडवा रोड़ पर बलराज होटल पर चाय-नाश्ते के लिए रुके हुए थे. इस दौरान किसी बात को लेकर उनका होटल स्टाफ से विवाद हो गया. 

8 से 10 कांवड़ यात्री घायल हुए है
इस पर स्टाफ के लोगों ने कांवड़ यात्रियों पर लाठी-डंडे, बेसबॉल जैसी चीजों से हमला कर दिया. इतना ही नहीं, कांवड़ यात्रियों पर कुर्सियां भी फेंकी गई. इस हमले में 8 से 10 कांवड़ियों के घायल होने की खबर है.

कलेक्टर ने कहा कर्मचारी होंगे गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा ओंकारेश्वर से जल लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान बलराज होटल रास्ते में कांवड़ यात्रियों और होटल के कर्मचारियों का विवाद हो गया. मामले को बढ़ता देख सिमरोल क्षेत्र में चार थानों के थाना प्रभारी और पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि होटल कर्मचारियों पर केस दर्ज हो चुका है, जल्द ही गिरफ्तारी भी हो जाएगी.

Trending news