MP Bypolls results Live Update: खंडवा, पृथ्वीपुर, जोबट में खिला कमल, रैगांव में कांग्रेस की जीत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1019516

MP Bypolls results Live Update: खंडवा, पृथ्वीपुर, जोबट में खिला कमल, रैगांव में कांग्रेस की जीत

 मध्य प्रदेश के उपचुनाव के दंगल का कौन होगा बादशाह इसका फैसला आज हो जाएगा. 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव (By Election) की तस्वीर आज साफ हो जाएगी. मतगणना 8 बजे से शुरू.

मतगणना 8 बजे से शुरू
LIVE Blog

भोपाल: मध्य प्रदेश के उपचुनाव के दंगल का कौन होगा बादशाह इसका फैसला आज हो जाएगा. 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव (By Election) की तस्वीर आज साफ हो जाएगी. मतगणना 8 बजे से शुरू होगी. खंडवा, रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट चारों सीट पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दावा कर रही हैं. सभी सीटें सांसद और विधायकों के निधन से खाली हुई थीं. मतगणना के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं और इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

02 November 2021
18:53 PM

MP Bypolls results Live Update: खंडवा, पृथ्वीपुर और जोबट में बीजेपी को मिली जीत, जबकि रैगांव सीट कांग्रेस के खाते में गई. खंडवा में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल जीते, पृथ्वीपुर में बीजेपी के शिशुपाल यादव जीते, जोबट में बीजेपी की सुलोचना रावत जीती, जबकि रैगांव में कांग्रेस की कल्पना वर्मा जीती. 

16:45 PM

MP Bypolls results Live Update: निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के शिशुपाल यादव ने कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर को 15 हजार से भी ज्यादा वोटों से चुनाव हरा दिया है. 

16:14 PM

MP Bypolls results Live Update: रैगांव उपचुनाव में 21 राउंट के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा की कुल लीड 10939 हो गई है, जिससे रैगांव में अब कांग्रेस की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वहीं पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव 21 वे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, यहां 15542 बोट से भाजपा के शिशुपाल यादव आगे है. खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल लगभग 56000 मतों से आगे हैं कुछ विधानसभाओं के मतगणना पूरी हुई कुछ की अंतिम दौर में चल रही है अधिकृत आंकड़ा आना बाकी. 

15:50 PM
15:38 PM

रैगांव से भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी मतगणना केंद्र छोड़कर चली गईं. आज भाजपा का कोई बड़ा नेता मतगणना केंद्र में नजर नहीं आया, कांग्रेस पार्टी के लोगों ने मतगणना केंद्र के बाहर डीजे बजाकर जश्न मना रहे हैं.

15:13 PM

MP Bypolls results Live Update: पृथ्वीपुर में 17 वे राउंड की गिनती पूरी बीजेपी के शिशुपाल यादव कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर से 10875 बोट से के आगे, यहां भी बीजेपी में जश्न शुरू 

14:52 PM

MP Bypolls results Live Update: रैगांव में रैगांव 17वें राउंड में डाकमतों में हारी बीजेपी, कांग्रेस को 393 वोट मिले और भाजपा के हिस्से आए 368 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी की कुल लीड 9192 वोट

 

14:40 PM

MP Bypolls results Live Update: जोबट से BJP प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 मतों से विजयी

14:38 PM

MP Bypolls results Live Update: खंडवा लोकसभा उपचुनाव में BJP के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल 46445 मतों से आगे. पृथ्वीपुर में भी भाजपा 10537 वोटों से आगे

14:15 PM

MP Bypolls results Live Update: BJP की सुलोचना रावत 5000 से अधिक मतो से जीती

14:13 PM

MP Bypolls results Live Update: रैगांव विधानसभा के 15वें राउंड में कांग्रेस को कुल 6984 वोट की बढ़त 

14:12 PM

MP Bypolls results Live Update: निवाड़ी के 14वें राउंड में
कांग्रेस के वोट 3092
भाजपा के वोट 4496
टोटल वोट
भाजपा 52825
काँग्रेस 45519
भाजपा प्रत्याशी 7306 मतों से आगे

13:48 PM

MP Bypolls results Live Update: पृथ्वीपुर के 13वे राउंड में
कॉंग्रेस को 2547 वोट
भाजपा को 3962 वोट
टोटल वोट
भाजपा 48329
कांग्रेस 42427
भाजपा प्रत्याशी 5902 मतों से आगे

 

13:44 PM

MP Bypolls results Live Update: उपचुनाव के अभी तक के रुझान पर नजर डालें तो BJP 3 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाती दिख रही है. इन परिणामों को लेकर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने दावा किया कि भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी. बता दें पृथ्वीपुर की जिम्मेदारी गोपाल भार्गव के पास थी. इस पर उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस के पास ये सीट रहने के बाद भाजपा का जीत हासिल करना बहुत बड़ी बात है और यह ऐतिहासिक विजय होगी.

13:31 PM

MP Bypolls results Live Update: खंडवा लोकसभा उपचुनाव में BJP के ज्ञानेश्वर पाटिल लगभग 40000 वोट से आगे चल रहे हैं

 

13:22 PM

MP Bypolls results Live Update: रैगांव में 13वां राउंड पूरा
कुल वोट
कांग्रेस को 41246 वोट मिले
भाजपा को 35166 वोट मिले
कुल बढ़त 6080 वोटों की

 

13:14 PM

MP Bypolls results Live Update: पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के 12वें राउंड में बीजेपी को फिर मिली बढ़त. BJP के उम्मीदवार शिशुपाल यादव 12वें राउंड में 1111 मतों की बढ़त लेते हुए 4489 वोटों से आगे चल रहे हैं.

 

13:10 PM

MP Bypolls results Live Update: जोबट के बीसवें राउंड की गणना पूरी
कांग्रेस के महेश पटेल को 33613 वोट
भाजपा की सुलोचना रावत को 47236 वोट
13623 मतों से BJP की सुलोचना रावत आगे
भाजपा कार्यलय पर आतिश बाजी शुरू

 

12:41 PM

MP Bypolls results Live Update: खंडवा में बीजेपी की बढ़त घटी. 63 हजार वोट से आगे थी, अब घटकर अब 36 हजार वोट पर आई बीजेपी. रैगांव मे कांग्रेस की बढ़त जारी है. 

12:40 PM

MP Bypolls results Live Update: पृथ्वीपुर के 10वें राउंड में
कॉंग्रेस को 3604 वोट
भाजपा को 3820 वोट
टोटल वोट
भाजपा 36763
काँग्रेस 33772
भाजपा प्रत्याशी 2991 मतों से आगे

12:37 PM

MP Bypolls results Live Update: 
जोबट उपचुनाव के सत्रहवें राउंड की गणना पूरी.
कांग्रेस के महेश पटेल को 27665 वोट
भाजपा की सुलोचना रावत को 39887 वोट
12221 मतों से BJP की सुलोचना रावत आगे

12:35 PM

MP Bypolls results Live Update: मतगणना को लेकर CM शिवराज का बयान. BJP की बढ़त पर मुख्यमंत्री ने कहा जनता का प्यार मिल रहा है. केंद्र और राज्य सरकार ने अच्छा काम किया है, उसी का नतीजा है. सीएम ने कहा ये शुरुआती रुझान हैं आगे देखिए

12:26 PM

MP Bypolls results Live Update: रैगांव के 10वें राउन्ड में कांग्रेस को लीड, 3004 वोटों से आगे

12:22 PM

MP Bypolls results Live Update: 
निवाड़ी के 9वें राउंड में 
कॉंग्रेस 3724
भाजपा 3372
टोटल वोट 
भाजपा 32943
काँग्रेस 30168
भाजपा प्रत्याशी 2775 मतों से आगे

 

12:07 PM

MP Bypolls results Live Update: जोबट में BJP की सुलोचना रावत 11600 वोटों से आगे

12:05 PM

MP Bypolls results Live Update: रैगांव विधानसभा के 9वें राउंड में कांग्रेस को 2292 वोट की बढ़त

12:04 PM

MP Bypolls results Live Update: 
खंडवा लोकसभा उपचुनाव 
कांग्रेस को 272128 वोट
बीजेपी को 336946 वोट
64 हजार 818 वोट से बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल आगे

11:52 AM

MP Bypolls results Live Update: 
खंडवा लोकसभा उपचुनाव 
कांग्रेस को 272128 वोट
बीजेपी को 336946 वोट
64 हजार 818 वोट से बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल आगे

 

 

11:50 AM

MP Bypolls results Live Update: 
खंडवा लोकसभा उपचुनाव 
कांग्रेस को 240473 वोट
बीजेपी को 293699 वोट
53 हजार 226 वोट से BJP के ज्ञानेस्वर पाटिल आगे

 

11:44 AM

MP Bypolls results Live Update: 
खंडवा लोकसभा उपचुनाव मतगणना में 
कांग्रेस को 231405 वोट
बीजेपी को 280600 वोट
49 हजार 195 वोट से बीजेपी के ज्ञानेस्वर पाटिल आगे

रैगांव विधानसभा के आठवे राउंड में कांग्रेस को 2023 वोट की बढ़त

11:29 AM

MP Bypolls results Live Update: रैगांव विधानसभा के सातवे राऊंड की गणना के बाद कांग्रेस की कल्पना वर्मा 1509 मतो से भाजपा की प्रतिमा बागरी से आगे

 

11:27 AM

MP Bypolls results Live Update: 
9 राउंड की मतगणना खत्म
कांग्रेस को 185459 वोट
बीजेपी को 217947 वोट
32 हजार 488 वोट से बीजेपी के ज्ञानेस्वर पाटिल आगे

11:19 AM

MP Bypolls results Live Update: 
खंडवा लोकसभा उपचुनाव मतगणना 
कांग्रेस को 176191 वोट
बीजेपी को 210436 वोट
34 हजार 245 वोट से बीजेपी के ज्ञानेस्वर पाटिल आगे

 

11:16 AM

MP Bypolls results Live Update: प्रथ्वीपुर विधासभा के पांचवें रांउड में BJP 4092 वोट से आगे.  रैगांव विधानसभा के सांतवे राउंड में कांग्रेस 1489 से आगे

 

11:01 AM

MP Bypolls results Live Update: खंडवा लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में से 4 पर कांग्रेस आगे और 4 पर बीजेपी आगे. कुल मिलाकर 7 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी लगभग 21000 वोटों से आगे है.

 

10:55 AM

MP Bypolls results Live Update: रैगाँव विधानसभा के छठवें राउंड में 692 वोट से कांग्रेस ने बनाई बढ़त. 

जोबट के सातवें राउंड की गणना पूरी. भाजपा की सुलोचना रावत 5581 मतों से आगे.

10:50 AM

MP Bypolls results Live Update: रैगांव विधानसभा के पांचवा राउन्ड में बीजेपी की प्रतिमा बागरी को कुल 14827 वोट और कांन्ग्रेस की कल्पना वर्मा को कुल 14775 वोट मिले. प्रतिमा बागरी 52 वोट से आगे.

खंडवा लोकसभा के 6 राउंड में 
बीजेपी 111523
कांग्रेस 97815
भाजपा 13708 से आगे

10:45 AM

MP Bypolls results Live Update:  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा जिस तरीके से भाजपा के पक्ष में चारों सीटों पर शुरुआती रुझान दिख रहे हैं, हमें पूरा भरोसा है कि हम चारों सीटों पर जीत हासिल करेंगे. हमें चुनाव प्रचार में ही पता चल गया था कि भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा. जहां तक पृथ्वीपुर का सवाल है तो वहां पर भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए जनता हमें समर्थन देगी और ऐतिहासिक बहुमत के साथ हमें जिताएगी.

10:42 AM

MP Bypolls results Live Update:पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के तीसरे राउंड में BJP के शिशुपाल सिंह यादव को 4133 मत और कांग्रेस के प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर को 3272 मत मिले, तीन राउंड के बाद BJP 1947 मतों से आगे

जोबट विधानसभा के पांचवे राउंड की गणना पूरी. कांग्रेस के महेश पटेल को 9445 वोट, भाजपा की सुलोचना रावत को 13163 वोट मिले. 3718 वोट से सूलोचना रावत आगे

10:13 AM

MP Bypolls results Live Update: पृथ्वीपुर विधानसभा के दूसरे राउंड में BJP के शिशुपाल सिंह यादव को 3678  वोट और कांग्रेस के प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर को 3017 वोट मिले. दूसरे राउंड में 661 वोट की बढ़त 

10:04 AM

MP Bypolls results Live Update: जोबट में बीजेपी 1950 और पृथ्वीपुर में 888 वोटों से आगे. खंडवा लोकसभा सीट पर भी BJP आगे. भाजपा प्रत्याशी को 55.35% और कांग्रेस प्रत्याशी को 36.7% वोट मिले हैं. 

09:10 AM

खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी को 55.35% और कांग्रेस प्रत्याशी को 36.7% वोट मिले हैं. 

09:04 AM

निवाडी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू. डाक मतपत्रों की चल रही मतगणना. 22 राउंड में मतगणना होनी है पूरी.

09:03 AM

विश्वास सारंग ने जीत का किया दावा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने चारों सीटों पर जीत का किया दावा. पृथ्वीपुर, रैगांव, जोबट विधानसभा, खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत रही है. कहीं भी कोई भी संशय नहीं है. प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज कराएंगे. जल्द सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. 

08:41 AM

4 सीटों का लेखा-जोखा
खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई सीट पर बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूरनी के बीच मुकाबला. वहीं पृथ्वीपुर से कांग्रेंस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह राठौर के निधन से सीट खाली हुई थी. इसपर बीजेपी के शिशुपाल यादव और कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर रण में हैं. जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन से सीट खाली हुई थी. यहां बीजेपी की सुलोचना रावत और कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल के बीच मुकाबला. रैगांव से बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था. यहां बीजेपी की प्रतिमा बागरी और कांग्रेस की कल्पना वर्मा के बीच मुकाबला है.

08:40 AM

खंडवा लोकसभा-मतगणना शुरू
खंडवा लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू. सबसे पहले बैलेट मतपत्रों की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम से मतगणना करेंगे. खंडवा जिला मुख्यालय पर खंडवा जिले की 3 विधानसभा मांधाता, खंडवा और पंधाना की गिनती हो रही है. बाकी अन्य पांच विधानसभाओं के गिनती बुरहानपुर, खरगोन और देवास जिले में होगी. सभी विधानसभा के मतगणना के डाटा खंडवा जिला मुख्यालय पर बने मतगणना केंद्र पर आएंगे यहीं से सभी मतगणना के आंकड़ों को एक साथ जारी किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य में लगे सभी मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया. तीनों विधानसभाओं के लिए अलग रूम बनाए गए. सभी में 14 टेबल हैं. एक राउंड में 14 ईवीएम से मतगणना की जाएगी.

08:09 AM

खंडवा लोकसभा सीट उपचुनाव 
बीजेपी ज्ञानेश्वर पाटिल Vs कांग्रेस राजनारायण सिंह पुरनी 

पृथ्वीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव
बीजेपी शिशुपाल यादव Vs कांग्रेस नितेंद्र सिंह राठौर

रैगांव विधानसभा सीट उपचुनाव
बीजेपी प्रतिमा बागरी Vs कांग्रेस कल्पना वर्मा

जोबट विधानसभा सीट उपचुनाव
 कांग्रेस महेश पटेल Vs बीजेपी सुलोचना रावत

08:00 AM

खंडवा लोकसभा सीट उपचुनाव 
बीजेपी ज्ञानेश्वर पाटिल Vs कांग्रेस राजनारायण सिंह पुरनी 

पृथ्वीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव
बीजेपी शिशुपाल यादव Vs कांग्रेस नितेंद्र सिंह राठौर

रैगांव विधानसभा सीट उपचुनाव
बीजेपी प्रतिमा बागरी Vs कांग्रेस कल्पना वर्मा

जोबट विधानसभा सीट उपचुनाव
 कांग्रेस महेश पटेल Vs बीजेपी सुलोचना रावत

07:40 AM

आज खंडवा लोकसभा उपचुनाव की मतगणना है. दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार सुबह से ही देव दर्शन के लिए निकल पड़े. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ठाकुर राज नारायण सिंह मंदिर पहुंचे. भगवान के दर्शन किए और माता का आशीर्वाद भी लिया. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर में अपने क्षेत्र के मंदिर में पहुंचे. बजरंगबली के मंदिर पहुंचे जल चढ़ाया पूजा पाठ की और जीत का आशीर्वाद लिया.

 

Trending news