MP-Chhattisgarh News LIVE: रीवा में भीषण सड़क हादसा, राजगढ़ में निर्माणाधीन मकान की बल्ली टूटने से एक की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2409184

MP-Chhattisgarh News LIVE: रीवा में भीषण सड़क हादसा, राजगढ़ में निर्माणाधीन मकान की बल्ली टूटने से एक की मौत

MP News Live Updates: आज 1 सितंबर दिन रविवार है, आज एमपी के सीएम मोहन यादव इंदौर दौरे पर रहेंगे.  जबकि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय रायपुर में रहेंगे. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: रीवा में भीषण सड़क हादसा, राजगढ़ में निर्माणाधीन मकान की बल्ली टूटने से एक की मौत
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 1 September 2024 LIVE: आज 1 सितंबर दिन रविवार है, आज मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव इंदौर दौरे पर रहेंगे, इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय रायपुर में रहेंगे. रायपुर में आज छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की हमर व्यापारी हमर संगवारी कार्यक्रम होगा. इसके अलावा एमपी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

01 September 2024
22:18 PM

Rewa News: रीवा में भीषण सड़क हादसा 
1 की मौत 2 दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल
रीवा-डभौरा मार्ग के बरदहा घाटी में ट्रक ने पिकप को मारी टक्कर
महिला, पुरुष और बच्चे सहित कई घायल
घायलों को नजदीक सामुदायिक केंद्र सिरमौर ले जाया गया
घायलों का उपचार कराया जा रहा है 
पिकअप में 2 दर्जन से अधिक की संख्या में सवारियों को ले जाया जा रहा था
इस पूरे हादसे में 1 महिला की इलाज के दौरान मौत 

21:32 PM

Rajgarh News: निर्माणाधीन मकान के दौरान बल्ली टूटने से हादसा
एक की मौत, दो घायल
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में रविवार शाम को एक निर्माणाधीन मकान की बल्ली टूटने से मचान गिरा
 हादसे में एक मजदूर की मौत, दो कारीगर घायल 
घायलों का इलाज जारी 

20:20 PM

Indore News: देवी अहिल्याबाई 229वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम
इंदौर में आयोजित देवी अहिल्याबाई की 229विं पुण्यतिथि कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री 
- शासन स्तर पर हमने अहिल्या उत्सव समिति बनाई है 
- कल होगा समिति का गठन
- लोकमाता अहिल्याबाई के विविध पक्षों को सामने लाने के लिए देवी अहिल्या उत्सव समिति बनाई गई
- इसके माध्यम से अनेक कार्यक्रम आने वाले समय में आयोजित होंगे
- शासन स्तर पर फाइनल भी कर दिया गया है इसे

 

18:58 PM

Gwalior News: ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने से बड़ा हादसा
ट्रैक्टर ट्राली में सवार तीन लोगों में से दो की हुई मौत, एक हुआ घायल
घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया
बैरजा से गिट्टी का खाका भरकर बड़ागांव आ रहा था ट्रैक्टर
बिजौली थाना क्षेत्र के चितौरा रोड की घटना

18:41 PM

Gwalior News: ग्वालियर में जानलेवा स्टंट बाजी
रील बनाने के चक्कर में जान से कर रहे दो युवक खिलवाड़
बिना ड्राइवर के चला रहे फोरव्हीलर
बोनट पर बैठकर युवक कर रहा है स्टंट
यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए युवक
सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा
पुलिस स्टंट करने वाले युवकों की तलाश में जुटी
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जीवाजी विश्वविद्यालय कैंपस का बताया जा रहा है वायरल वीडियो

18:13 PM

Jabalpur News: PM मोदी ने की जबलपुर की बेटी से बात
जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक जीता
पेरिस में चल रहा है पैरा ओलंपिक
पीएम मोदी ने की रुबीना से बात

17:40 PM

Betul News: बैतूल में बस हुई दुर्घटना का शिकार,40 यात्री घायल
नेशनल हाइवे 547 पर सड़क हादसे का शिकार हुई बस
मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा 
अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस
बस में सवार 40 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका
घायलों को नागपुर और छिंदवाड़ा किया रेफर
नागपुर से छिंदवाड़ा जा रही थी बस
बस में क्षमता से अधिक भरे थे यात्री
गंभीर घायल 9 यात्रियों को किया गया नागपुर और छिंदवाड़ा रेफर
ड्राइवर को भी सीने में गंभीर चोटे आई
सौसर थाना क्षेत्र के काजलवानी गांव के पास हुई घटना
पुलिस प्रशासन मौके पर

17:13 PM

Bhind News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
दोस्तों का बर्थडे मनाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली डेड बॉडी
भिंड के लहार कस्बे के वार्ड नंबर 15 का रहने वाला था युवक 
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मिहोना थाना पुलिस 
जांच में जुटी पुलिस

16:42 PM

Jagdalpur News: जगदलपुर में 16 राइस मिलर्स को शो कॉस नोटिस
कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने जिले के 16 राइस मिलर्स को शो कॉस नोटिस जारी किया
बस्तर जिले में 79 धान उपार्जन केंद्रों के जरिए बीते साल 2 लाख 45 हजार मैट्रिक टन धान की खरीदी हुई
धान खरीदी केंद्रों से सीधे जिले के 47 राइस मिलर्स को यह धान उपलब्ध कराया गया था 
लेकिन कई राइस मिलर्स के द्वारा अब तक धान मिलिंग का काम पूरा नहीं किया गया 
ऐसे में अब प्रशासन ने मिलर्स के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है
16 राइस मिलर्स को जिला प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया
जल्द मिलिंग का काम पूरा नहीं करने पर कार्यवाई की चेतावनी भी दी है

16:17 PM

Vidisha News: विदिशा में जोरदार बारिश
दोपहर में अचानक बदले मौसम के साथ तेज बारिश हुई
लगभग 20 मिनट की तेज बारिश से बदला मौसम का मिजाज 

16:13 PM

Gwalior news: रेल की पटरी पर मिला छात्रा का शव
मृतका की हुई मांढरे की माता मंदिर के समीप निवासी के रूप में युवती की शिनाख्त
पुलिस का दावा- युवती कान में ईयर फोन लगाकर चल रही थी तभी हुआ हादसा
मामले की जांच में जुटी पुलिस

15:04 PM

Raipur News:उत्पात मचाने वाले नशेड़ियों को पुलिस ने दबोचा
राजधानी रायपुर के गोगांव इलाके में उत्पात मचाने वाले नशेड़ियों को पुलिस ने दबोचा
आरोपियों का पुलिस निकाल रही जुलूस
25 अगस्त की रात आधा दर्जन लोगों पर लाठी-डंडे और चाकू से किए थे हमला
आक्रोशित लोगों ने थाने का किया था घेराव
गुढ़ियारी थाना इलाके का मामला

14:06 PM

Gwalior News
रेल की पटरी पर मिली एक युवती की लाश. 
कैसर पहाड़िया क्षेत्र में रहने वाली युवती यशोदा पुत्री नाथूराम की मिली लाश. 
हत्या की जताई जा रही है आशंका 

13:27 PM

MP News
जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
फ्लाइट की जांच करने पहुंची  बम और डॉग स्क्वायड टीम 

12:44 PM

Durg News: 
दुर्ग में दो नाबालिग दोस्तों ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या. 
रिसाली के आशीष नगर के रहने वाले हैं दोनों ही नाबालिग. 
पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है मामला

12:00 PM

Rewa News
रीवा में 6 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले''नटवर लाल'' को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
लोगों से ठगे पैसे से आरोपी ने खरीदे अलीशान घर. 

 

11:25 AM

MP News
मऊगंज जिले में डायरिया का कहर एक महिला की मौत.
एक दर्जन से अधिक लोग प्रभावित.
मऊगंज विधायक पहुंचे अस्पताल मरीजों का जाना हाल 

 

11:01 AM

Jabalpur News

जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर. 
भान तलैया इलाके में एक टूरिस्ट बस पर पत्थरबाजी 
छात्रों की बस पर हुआ पथराव
छात्रों की बस पर पथराव
कोलकाता से शैक्षिक भ्रमण के लिए कुंडलपुर अमरकंटक के लिए निकली थी बस. 
बस में सवार थे जैन समाज के छात्र

10:38 AM

Durg News

दुर्ग में लगातार बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले. 
अब तक 23 मामले आए हैं सामने. 
स्वाइन फ्लू से हुई 3 लोगों की मौत. 
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग 

10:06 AM

Bhopal News
जल्द एमपी को मिलेगी पांचवी वंदे भारत ट्रेन
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लखनऊ तक जाने के लिए जल्द ही वंदे भारत प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन का यात्री लुत्फ उठा सकेंगे. 
रेलवे ने ऐलान किया है कि सितंबर अंत तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए वंदे भारत की सेवा शुरू की जानी है.
इसी के साथ मध्य प्रदेश को पांचवी वंदे भारत मिलेगी

09:42 AM

Janjgir Champa News
जांजगीर चांपा से इस वक्त की बड़ी खबर 
कांग्रेस नेता ने अपने पत्नी और दो बेटे के साथ खाया था जहर. 
चारों की इलाज के दौरान मौत. 

09:00 AM

Sakti News

सक्ती में आरक्षक किशोर साहु को सक्ती पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित.
गांजा तस्करों के रैकेट के साथ काम करने का आरोप.
विभाग के छापामार कार्यवाही की लोकेशन की जानकारी देता था तस्करों को.
रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना में गांजा तस्करों के साथ आरक्षक के खिलाफ हुआ है मामला दर्ज

08:24 AM

Bhopal News
मध्यप्रदेश के शासकीय अस्पतालों में उपयोग होने वाली दवाओं को लेकर बड़ा खुलासा. 
ऑपरेशन और ICU में हो रहा अमानक दवाइयों का उपयोग. 
चिकित्सक महासंघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र एफआईआर
शासकीय अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर्स की शिकायत पर आईसीयू एवं ऑपरेशन के दौरान उपयोग की जाने वाली दवाइयों की जांच
10 दवाओं को लैब जांच में अमानक पाया गया. 

 

08:12 AM

Raipur News
रायपुर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना.
नए सिस्टम बनने से दक्षिण छत्तीसगढ़ में 3 सितंबर तक वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने का पूर्वानुमान.
साथ ही साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना.
रायपुर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना. 

 

07:38 AM

Harda News

हरदा शहर में मेंटेनेंस के कार्य के दौरान शहर की बिजली सप्लाई रहेगी बंद.
5 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी. 
महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी हरदा शहर और ग्वाल नगर 33 केवी फीडर पर आवश्यक कार्य होने से 1 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे. 

07:30 AM

Bhopal News
सीएम  मोहन यादव के आज के कार्यक्रम 
मुख्यमंत्री आज राजस्थान के झालावाड़ दौरे पर 12:00 वीसी के माध्यम से रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा इंटरसिटी साक्षात कार्यक्रम 1:00 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे.
इसके अलावा सीएम स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल.
4:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे सीएम यहां पर स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल.
6:00 बजे इंदौर से भोपाल के लिए होंगे रवाना

 

07:10 AM

Dindori News
डिंडोरी में झोपड़ी में लग रहा स्कूल
झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर स्कूली बच्चे
मेहदवानी विकासखण्ड के मठिया टोला गांव का मामला
खंडहर में तब्दील हो चुका है सरकारी स्कूल का भवन

 

06:51 AM

Raipur News
छत्तीसगढ़ में आज से मनाया जाएगा साक्षरता सप्ताह.
1 से 8 सितम्बर के बीच होगा साक्षरता सप्ताह.
शिक्षा के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता और रुचि बढ़ाना उद्देश्य.
शिक्षा और साक्षरता पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 

Trending news