MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में कल जारी हो सकती है मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों की सूची, इटारसी जंक्शन पर पटरी से उतरी ट्रेन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2379514

MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में कल जारी हो सकती है मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों की सूची, इटारसी जंक्शन पर पटरी से उतरी ट्रेन

MP News Live Updates: आज 12 अगस्त दिन सोमवार है. आज सावन माह का चौथा सोमवार है, ऐसे में शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में कल जारी हो सकती है मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों की सूची, इटारसी जंक्शन पर पटरी से उतरी ट्रेन
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 12 August 2024 LIVE: आज 12 अगस्त दिन सोमवार है. आज सावन का चौथा सोमवार है. आज सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में अपने निवास पर नगरीय निकायों की महिला जनप्रतिनिधियों से संवाद किया. महिला जनप्रतिनिधियों से संवाद के साथ ही रक्षाबंधन सम्मेलन भी हुआ. इससे पहले सरपंचों को बुलाया गया था. आज सावन के चौथे सोमवार पर उज्जैन महाकाल समेत सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

12 August 2024
21:22 PM

MP News: कल जारी हो सकते है मंत्रियों को प्रभार के जिले
- प्रस्तावित लिस्ट दिल्ली पहुंची
- अंतिम फैसला दिल्ली से होगा
- प्रस्तावित सूची में कैलाश विजयवर्गीय को भोपाल एवं धार जिलों का प्रभार
- इंदौर जिले का प्रभार स्वयं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव रखेंगे
- राकेश शुक्ला को श्योपुर व डिंडौरी जिलों का प्रभार
- प्रतिभा बागरी को मऊगंज जिले का प्रभार

 

20:30 PM

Raipur News: रायपुर में वर्ल्ड एलिफ़ेंट डे पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राजधानी रायपुर में वर्ल्ड एलिफ़ेंट डे पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ
केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री साय, वन मंत्री केदार कश्यप और संसद बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे
इस मौके पर वन क्षेत्र में मानव हाथी द्वन्द और हथियो के संरक्षण के लिए काम करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित

 

19:07 PM

MP News: इटारसी जंक्शन पर सवारी ट्रेन के 2 कोच पटरी से उतरे
नर्मदापुरम-इटारसी रेलवे जंक्शन पर मैसूर से रानी कमलापति समर स्पेशल की तरफ जाने वाली ट्रैन प्लेटफॉर्म पटरी से उतरी
ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर प्रवेश रही थी उसी दौरान ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे
मौके पर स्थानीय रेलवे अधिकारी पहुंचे
ट्रैन के B-1 ओर B-2 कोच के पटरी से उतरने पर यात्रि आए दहशत में

 

19:04 PM

Chhattisgarh News: पुलिस ने छापा मारा
धमतरी जिले के दरबा गांव में चल रहे जुआ फड़ में पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की है
इस दौरान पुलिस ने 7 जुआरी को धर दबोचा
जिनके पास से करीब 40 हजार रुपये नगद और ताश पत्ती बरामद हुआ है

 

15:49 PM

MP News: छतरपुर में बड़ा हादसा
श्रदालुओं से भरी बोलोरो वाहन को टृक से भिड़ी
आमने -सामने की दोनों वाहनों की टक्कर मे 10 श्रदालु हुए घायल
सभी गंभीर श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल मे कराया भर्ती
सभीश्रदालु झरकुंआ से धामिर्क स्थल जटाशंकर जाते समय हुआ हादसा 
बिजावर थाने सलैया गांव की घटना

 

15:11 PM

MP News: एक करोड़ राशि का घोटाला
रायसेन जिले के सिलवानी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुआ एक करोड़ से ज्यादा का सरकारी राशि का घोटाला सामने आया है
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने अतिथि शिक्षकों और शिक्षकों के मानदेय की राशि
फर्जी तरीक़े से खाते बदलकर अपने रिश्तेदारों के बैंक एकाउंट्स में राशि ट्रांसफर करके घोटाला किया है 

14:09 PM

भोपाल में सीएम का संबोधन
 

13:55 PM

Raigarh News
रायगढ़ में पति ने की पत्नी की हत्या फिर कर ली आत्महत्या. 
खाट पे मिली पत्नि की लाश. 
घरघोडा थाना क्षेत्र के कुडुमकेला गांव की घटना 
मृतक दंपती के हैं 2 बच्चे

 

13:40 PM

पूर्व विदेश मंत्री का अंतिम संस्कार
 

13:20 PM

Sukma News
सुकमा में गाय चराने गई महिला आईईडी के चपेट में आई. 
आई ई डी के में आने से हुई महिला की मौत. 
किस्टाराम थाना क्षेत्र की है घटना. 

 

12:50 PM

Raisen News
MP की बेटी फहराएगी ऑस्ट्रेलिया के  कोसियासको पर्वत पर तिरंगा. 
एमपी की रायसेन की रहने वाली हैं पर्वतारोही अंजना यादव.
रायसेन के दीवानगंज की रहने वाली हैं अंजना. 

 

12:32 PM

नितीश कुमार ने जताया दुख
 

11:58 AM

तिरंगा यात्रा में बोले सीएम
 

11:40 AM

बोले डिप्टी सीएम
 

11:06 AM

Bhopal News
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास मॉल में दो क्लबों के बीच झड़प. 
दो क्लबों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
रोमियो लेन और आईवेरी क्लब में झड़प
रात 3 बजे हुई 2 गुटों में हुई झड़प, जबकि 12 बजे बंद करने का है आदेश. 
क्लब के बाहर तक हुए झगड़े.
दोनों पक्षों के युवक युवतियों ने एक दूसरे पर फेकी शराब की बोतल. 

10:40 AM

Sarangarh News
सारंगढ़ में तार से करंट लगने सेल हुई मवेशी की मौत. 
जिले के सरसीवा तहसील के ग्राम पंचायत झुमका का मामला. 
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप. 

10:22 AM

CM ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ
 

10:01 AM

Chhatarpur News
तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर. 
बाईक सवार की मौके पर मौत. 
ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा. 
ट्रक चालक फरार.
बड़ामलहरा थाने के मौली पंप के पास की घटना

 

09:21 AM

काशी विश्वनाथ की मंगला आरती
 

09:15 AM

Bhopal News
भोपाल में आज निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा.
ओलंपिक कांस्य विजेता हॅाकी खिलाड़ी विवेक सागर रहेंगे मौजूद. 
ऐश्वर्य प्रताप सिंह भी होंगे तिरंगा यात्रा का हिस्सा. 
5000 खिलाड़ी, स्टूडेंट्स लेंगे भव्य तिरंगा यात्रा में हिस्सा

 

09:10 AM

Balrampur News
बलरामपुर में 15 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार. 
शादी का झांसा अपने घर ले जाकर किया दुष्कर्म. 
आरोपी पीड़िता को जान से मारने की दे रहा था धमकी. 
पीड़िता की शिकायत पर वाड्रफनगर पुलिस ने की कार्यवाही. 
वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का मामला

 

08:54 AM

Bhopal News
एमपी के रेजिडेंट डॉक्टर्स में नाराजगी
आज प्रदेश भर के अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर करेंगे काम.
कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के बाद एमपी के 3 हजार रेजिडेंट डॉक्टर्स में भारी आक्रोश.
शाम को डॉक्टर्स निकालेंगे कैंडल मार्च.
एमपी के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में 3 हजार के आसपास रेजिडेंट डॉक्टर कार्यरत हैं.

 

08:26 AM

सीएम ने दी शुभकामनाएं
 

08:17 AM

Raipur News
छत्तीसगढ़ में सरगुजा सम्भाग के अलावा बाकी क्षेत्रों में आज से बारिश की गतिविधियों में आएगी कमी. 
सरगुजा सम्भाग के जिलों में अगले 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान. 
मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियां कम. 
राजधानी रायपुर में आसमान आंशिक मेघमय रहने और बौछारें पड़ने का मौसम विभाग का है अनुमान.

 

07:42 AM

Ratlam News
रतलाम में बड़ावदा के पास बोलेरो वाहन और ट्रक की हुई टक्कर. 
टक्कर से कार सवार 6 लोग हुए घायल. 
घायलो में एक की हालत बताई जा रही है गंभीर

07:37 AM

Raipur News
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 अगस्त को रायपुर में ‘‘विश्व हाथी दिवस‘‘ के कार्यक्रम में होंगे शामिल.
निजी होटल में विश्व हाथी दिवस का कार्यक्रम. 
केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि. 
शाम 07:30 बजे निजी होटल में है कार्यक्रम.

 

07:28 AM

Raipur News
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की आज दिल्ली में बैठक.
एआईसीसी की मोइली कमेटी के साथ बैठक. 
भूपेश बघेल, दीपक बैज, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत सहित अन्य नेता होंगे शामिल. 
एआईसीसी को रिपोर्ट सौंपने से पहले मोइली कमेटी लेगी वरिष्ठ नेताओं की बैठक. 
छत्तीसगढ़ में हार के कारणों की तलाश के लिए सीनियर कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में बनी थी कमेटी.

 

07:18 AM

मंदिर में मची भगदड़
 

06:55 AM

घर बैठे करें महाकाल के दर्शन

06:50 AM

Bhopal News

नगरीय निकायों की महिला जनप्रतिनिधियों से सीएम करेंगे संवाद. 
मुख्यमंत्री आवास पर आज होगा संवाद. 
 महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन और रक्षा बंधन कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन. 
इससे पहले महिला सरपंचों से सीएम ने किया था संवाद. 
रक्षाबंधन पर्व से पहले राज्य सरकार अलग-अलग महिलाओं के वर्ग का कर रही है सम्मेलन. 

Trending news