MP-Chhattisgarh News LIVE:ग्वालियर-चंबल में बाढ़ का कहर, इंदौर के गोदाम में भीषण आग, राजीव त्रिपाठी बने RGPV के नए कुलपति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2427548

MP-Chhattisgarh News LIVE:ग्वालियर-चंबल में बाढ़ का कहर, इंदौर के गोदाम में भीषण आग, राजीव त्रिपाठी बने RGPV के नए कुलपति

MP News Live Updates: आज 13 सितंबर दिन शुक्रवार है. आज सीएम मोहन यादव भोपाल में अलग- अलग विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इटारसी में रहेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE:ग्वालियर-चंबल में बाढ़ का कहर, इंदौर के गोदाम में भीषण आग, राजीव त्रिपाठी बने RGPV के नए कुलपति
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 13 September 2024 LIVE: आज 13 सितंबर दिन शुक्रवार है, . आज सीएम मोहन यादव भोपाल में अलग- अलग विभागों की समीक्षा बैठक की. इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इटारसी दौरे पर थे. झाबुआ जिले में आगामी त्यौहारों को देखते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. वहीं, बुरहानपुर में गणेश पंडालों में वक्फ बिल संशोधन के समर्थन में क्यूआर कोड स्कैनिंग की गई. इसके अलावा, सिवनी में तिरंगा यात्रा में लापरवाही पर कलेक्टर ने शिक्षकों पर कार्रवाई की. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

13 September 2024
23:50 PM
MP News:  भोपाल में नाबालिकों से अश्लील हरकत और अश्लील वीडियो बनाने का मामला.
बैरसिया में भारी पुलिस बल तैनात.
बैरसिया में तनावपूर्ण हालात.
बैरसिया में देर शाम वाहनों पर हुआ हमला.
बैरसिया घटना के बाद बदले गए एसडीएम.
आदित्य जैन बैरसिया के नए एसडीएम बनाए गए। दीपक पांडे की कलेक्ट्रेट में वापसी.
इसी मामले को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा एसपी को बता चुके हैं अपराधी.
20:59 PM
CG News: राजधानी रायपुर में बंदूक की गोलियों का मिला भरमार. तेलीबांधा इलाके के छोकरा नाले के पास बच्चो को AK 47 समेत अन्य बंदूक की गोलियों का मिला भरमार. पुलिस ने बच्चों से गोलियों का भरमार किया जब्त. तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला.
20:55 PM
MP News: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीधी के प्रभारी सीईओ की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, इस बार उन्होंने तगड़ा झटका देते हुए अमानत में खयानत के आरोपी को शाखा प्रबंधक की जिम्मेदारी दे दी है.
20:30 PM
MP News: सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई.नकली नोटों के साथ पुलिस ने एक आरोपी दिनेश साकेत को किया गिरफ्तार. नकली नोट खपाने की तैयारी में था आरोपी.
20:06 PM

CG News: सरगुजा जिले के भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में संभाग स्तरीय सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए.

 

19:30 PM

MP News: राजधानी में नाबालिगों के साथ अश्लील वीडियो बनाने और अश्लील हरकतें करने के मामले में आरोपियों पर एनएसए लगाया गया. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दो लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की.

19:08 PM

MP News: आगामी त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए झाबुआ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया.

18:45 PM

MP News: चित्रकूट विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त अध्यक्ष एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्राधिकरण की पहली बैठक चित्रकूट स्थित पर्यटन सूचना केंद्र में आयोजित की गई.

 

18:30 PM

MP News: बुरहानपुर जिले के गणेश पंडालों में लगे क्यूआर कोड को आज हजारों सनातनियों ने स्कैन किया और वक्फ बिल संशोधन का समर्थन किया. क्यूआर कोड स्कैन करने की आज अंतिम तिथि है, इसलिए गणेश मंडलों के सदस्यों ने अधिक से अधिक हिंदुओं से क्यूआर कोड स्कैन करवाए.

 

18:00 PM

MP News: सिवनी में 13 अगस्त को निकल गई तिरंगा यात्रा में लापरवाही के आरोप में कलेक्टर संस्कृति जैन ने नगर के विभिन्न स्कूलों में पदस्त 42 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया है.

17:40 PM

CG News: आज राजनादगांव जिले में विश्व आदिवासी अधिकार दिवस पर सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंपा.

 

16:57 PM

Bhopal News: RGPV के नए कुलपति बनाये गए प्रो.राजीव त्रिपाठी
- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नए कुलपति की तैनाती
- राज्यपाल/कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति के पद पर प्रो. राजीव त्रिपाठी को नियुक्त किया
- प्रो.राजीव त्रिपाठी मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद, प्रयागराज में इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर हैं
- प्रो.राजीव त्रिपाठी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष का होगा

16:46 PM

Bhopal News: CM मोहन यादव ने ली बैठक
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के सभाकक्ष में वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश में हो रहे आयोजनों के संबंध में बैठक ली

16:41 PM

Indore News:  गोदाम में लगी भीषण आग
इंदौर में एसआर कंपाउंड के हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में लगी भीषण आग
आग लगने के दौरान अंदर से ब्लास्ट की कई आवाज आईं
आग का धुआं आसमान में कई किलोमीटर दूर से दिख रहा
मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम करीब डेढ़ घंटे के बाद पहुंची
इस वजह से आग ने और ज्यादा विकराल रूप लिया
शॉर्ट सर्किट आग लगने की वज़ह बताई जा रही
आग में करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है

15:47 PM

Bhopal News: सूबे के मुखिया को सीवेज के पानी से गुजरना पड़ता है
आंखें मूंदे बैठा भोपाल नगर निगम
भोपाल नगर निगम नहीं आ रहा किसी के भी काम
मुख्यमंत्री निवास के बाहर बह रहा सीवेज का पानी
मुख्यमंत्री को भी रोजाना सीवेज के पानी से निकालना पड़ता है
जब मुख्यमंत्री के निवास के हालात हैं ऐसे है तो भोपाल के अलग-अलग हिस्सों के हालात क्या होंगे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है

15:19 PM

MP News: ग्वालियर-चंबल में बाढ़ का बवाल
47 गांवों में अलर्ट, 17 लोगों की मौत
- ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- भिंड में सिंध नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है
- मेहगांव के कई गांव खाली कराए गए
- प्रदेश भर से हजारों लोगों को सुरक्षित जगह ठहराया गया
- ग्वालियर-चंबल के 47 गांवो में अलर्ट
- भारी बारिश और बाढ़ से प्रदेश भर में 17 लोगों की मौत

14:57 PM

Bhopal News: 6 कांग्रेस पार्षद हुए BJP में शामिल
भाजपा का सदस्यता अभियान संगठन पर्व में 6 कांग्रेस पार्षदों ने की भाजपा ज्वाइन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा कार्यालय में 6 कांग्रेस पार्षदों ने की भाजपा जॉइन
टीकमगढ़ के 6 कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
दो दिन पहले ही सतना नगर निगम की कांग्रेस पार्षद माया कौल, अर्चना अनिल गुप्ता, पूर्व पार्षद इंजीनियर केएल यादव एवं अनिल गुप्ता ने वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा जॉइन की थी

14:09 PM

MP News
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 व 19 सितंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर व उज्जैन दौरे पर रहेंगी.
बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी बाबा के धाम में राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व तैयारियां शुरू. 
19 सितंबर को सुबह 10 से 11 के बीच पहुंच सकती हैं महाकालेश्वर मंदिर. 
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. 
श्री महाकाल लोक का भी करेंगी भ्रमण. 

 

13:35 PM

balodabazar murder update
बलौदाबाजार के छरछेद गांव में हत्या के मामले में अपडेट
4 लोगों की हत्या के मामले में 1 महिला समेत 1 नाबालिक की गिरफ्तारी. 
इस मामले में 1 नाबालिक सहित कुल 5 लोगों को किया गया है गिरफ्तार
गुरुवार की शाम 6 बजे 4 लोगों की कुल्हाड़ी से मारकर की गई थी हत्या. 
गिरफ्तार हुई महिला आरोपी की पत्नी और बेटी है . 
जादू टोने के शक के कारण पूरी घटना को दिया गया है अंजाम.

13:10 PM

Jagdalpur News
जगदलपुर नगर निगम की समान्य सभा बैठक में जमकर हंगामा
भाजपा और कांग्रेस पार्षदों में हुई धक्का मुक्की
लगातार हो रहे हंगामे के बीच सभापति ने 1 घंटे के लिए सभा को स्थगित किया
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर पक्ष - विपक्ष में हुई जमकर बहस

12:38 PM

Indore News
इंदौर में सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों पर पुलिस ने इनाम किया घोषित. 
पुलिस द्वारा आरोपियों पर 10 हज़ार का इनाम किया गया घोषित. 
पूरे मामले में दो आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बाक़ी के 4 आरोपियों की तलाश जारी, सभी आरोपियों की हो चुकी है पहचान

 

12:00 PM

chhattisgarh News

पखांजूर में गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट.
डीजे के गाने पर नाचने को लेकर बढ़ा विवाद.
तीन युवकों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज .
परतापुर थाना क्षेत्र के भींगीडार गांव की घटना. 

11:21 AM

Satna News
सतना शहर में हुआ सड़क हादसा.
हादसे में हुई 1 की मौत.
कोलगवां थाना क्षेत्र में कारगिल ढाबे के पास बस ने मारी थी बाइक सवार को ठोकर. 
कोलगवां पुलिस ने बस को किया जब्त

 

10:48 AM

Delhi News

दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर. 
सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

10:14 AM

Raipur News
CM विष्णुदेव साय पहुंचे न्यू सर्किट हाउस.
पुलिस अधीक्षकों और कलेक्टरों की लेंगे बैठक.
अपराध, नक्सलवाद, नशा समेत तमाम मुद्दों की होगी समीक्षा.
मानव तस्करी, चिटफंड कंपनी और SC-ST अपराध पर भी हो सकती है चर्चा.
पुलिस विभाग में भर्ती से लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट भी एजेंडा में शामिल. 

 

09:40 AM

chhattisgarh weather update
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना.
एक दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान.
14 सितंबर से वज्रपात और मानसूनी गतिविधियों में तेजी का पूर्वानुमान.
रायपुर में आकाश मेघमय बने रहने के साथ ही हल्की बारिश के भी संकेत. 

 

09:05 AM

Janjgir Champa News

जांजगीर चांपा अवैध 10 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. 
 एक महिला दो पुरुष को चांपा रेलवे स्टेशन के बाहर से किया गिरफ्तार. 
बैग में भर के रखा था गांजा, पुलिस में बैग को किया जब्त.
गांजे की कीमत अनुमानित कीमत 90 हजार रूपए बताई जा रही है. 
एनडीपीएस एक्ट के धारा के तहत की गई कार्रवाई. 

08:45 AM

Gwalior News

ग्वालियर में भारी बारिश बनी लोगों के लिए आफत. 
पारसेन गांव में नदी के दूसरे तरफ बना मकान बहा. 
पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से पानी में फंसे छह लोगों को बचाया. 
दो बुजुर्ग, एक दंपति और उनके दो बच्चों को बचाया. 
भारी बारिश से बिगड़े शहर ग्रामीण में हालात. 

08:30 AM

Datia News
दतिया में भरभराकर गिरा मकान 
घर के सदस्य निकले बाहर 
दतिया के उदगवां और बाजनी का मामला 
हादसे में दो लोग हुए घायल 

08:12 AM

Raipur News
कांग्रेस ने एक और जांच समिति का किया गठन.
छात्रावास में छात्राओं पर हो रहे प्रताड़ना को लेकर जांच समिति गठित.
विधायक उतरी जांगडे को बनाया गया जांच समिति का संयोजक.
पांच सदस्यीय जांच समिति का हुआ गठन.
छात्रावास अधीक्षिका के द्वारा छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और प्रताड़ित करने का मामला.
बिलासपुर जिले के पचपेड़ी कन्या छात्रावास का मामला. 

07:47 AM

Bhopal News
सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल में अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे.
सिंहस्थ और संस्कृति विभाग के अलग-अलग आयोजनों को लेकर समीक्षा करेंगे.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से उपजे बाढ़ के हालात को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.
इस दौरान जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. 

 

07:26 AM

Bhopal News
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज इटारसी दौरे पर रहेंगे.
11:30 पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इटारसी में प्रेस वार्ता करेंगे.
12:00 जयस्तम चौक पर आम सभा को संबोधित करेंगे.
1:00 बजे नर्मदा पुरम में किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
2:00 बजे कलेक्टर को ज्ञापन देंगे. 

06:37 AM

Chhattisgarh News: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 15 सितंबर को आएंगे छत्तीसगढ़
​कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 15 सितंबर को आएंगे छग. दो दिनों के प्रवास में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगे पायलट. दोनों नवनियुक्त प्रभारी सचिव भी पायलट के साथ आएंगे छग. एसए संपत कुमार और ज़रिता लैतफलांग बनाए गए हैं सचिव. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति. संगठन में बदलाव को लेकर भी वरिष्ठ नेताओं के साथ होगी चर्चा.

Trending news