MP-Chhattisgarh News LIVE:इंदौर में CM मोहन यादव ने किया ISBT का निरीक्षण, दंतेवाड़ा में मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2429185

MP-Chhattisgarh News LIVE:इंदौर में CM मोहन यादव ने किया ISBT का निरीक्षण, दंतेवाड़ा में मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा मामला

MP News Live Updates: आज शनिवार 14 सितंबर है. आज सीएम मोहन यादव भोपाल में थे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय रायपुर में थे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE:इंदौर में CM मोहन यादव ने किया ISBT का निरीक्षण, दंतेवाड़ा में मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा मामला
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 14 September 2024 LIVE: आज 14 सितंबर दिन शनिवार है, आज सीएम मोहन यादव भोपाल में थे. दंतेवाड़ा में एक बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया. सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली की मौत हो गई मुरैना में भारी बारिश के कारण एक घर की दीवार गिर गई, जिससे एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

14 September 2024
22:18 PM

MP News: सीहोर में सीनियर अधिकारी के प्रताड़ना से परेशान होकर एक आउटसोर्स कर्मचारी ने किया सुसाइड.आत्महत्या से पहले जारी किया वीडियो. आउटसोर्स कर्मचारी अंकित यादव ने की आत्महत्या.

 

22:00 PM

cg News: दंतेवाड़ा जिले में मनी लॉन्ड्रिंग अपराध का बड़ा मामला सामने आया है. आलोक भगत नाम के ज़मीन डीलर ने दंतेवाड़ा और गीदम में फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग का सब्जबाग लोगों को दिखाया. ज़मीन डीलर ने जमीन को दिखा कर करोड़ों रुपए की वसूली की है.

 

21:40 PM

MP News: मैहर में पंचायत रोजगार सहायक के साथ दबंगों ने की मारपीट, हुआ गंभीर रूप से घायल

 

21:00 PM

cg News:कबीरधाम जिले के बोड़ला पुलिस ने धान चोरी करने वाले 9 युवकों को गिरफ्तार किया है.

20:49 PM
MP News: नीमच शहर के निजी हॉस्पिटल में एक 12 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए है.
19:51 PM
MP News: राजगढ़ जिले में डोल ग्यारस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शनिवार शाम को प्रमुख मंदिरों से आकर्षक सज्जा कर देव विमान निकाले गए.
19:30 PM
MP News: शहडोल में रेल्वे ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे, कोयला लोड एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से नीचे उतरे,एक एक करके मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से नीचे उतरे, कोई हताहत नहीं. 
19:20 PM

sukama news: सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
5 लाख का इनामी नक्सली ढेर 
1 नग हथियार सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद
जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुमालपाड के जंगल-पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़

 

19:16 PM

Gariaband News: अनाचार का आरोपी भेजा गया जेल
नाबालिग को प्रेम जाल में फांस भगा ले गया था आरोपी 
पीड़ित परिजनों की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा
आरोपी समेत सहयोगी आरोपी को भी भेजा जेल
देवभोग थाना क्षेत्र का मामला

18:22 PM

Mungeli News: 
मुंगेली एसपी गिरजा शंकर जायसवाल हटाए गए
जायसवाल को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया
भोजराम पटेल होंगे मुंगेली के नये एसपी
गृह विभाग से आदेश जारी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कबूतर उड़ाने से आए थे सुर्खियों में
पंचायत वेब सीरीज की तरह बन गया था सीन
उसके बाद एसपी की ओर से इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर को पत्र लिखने की आई थी जानकारी

 

18:07 PM

MP News: मुरैना अत्यधिक वर्षा के कारण कच्ची पाटोर गिरी भरभराकर. अंदर सो रही वृद्ध महिला दबी. जिले के दिमनी थाना क्षेत्रान्तर्गत बरेथा गांव के पंचमपुरा गांव का है मामला.

17:47 PM

Indore News: CM मोहन ने किया ISBT का निरीक्षण
बोले- बस स्टैंड पर दिखेगी एयरपोर्ट की झलक
एक दिवसीय दौरे पर ISBT का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री 
CM ने कहा कि आईएसबीटी बस स्टैंड पर एयरपोर्ट की झलक देखने को मिलेगी, 1500 बसों का संचालन यहां से किया जाएगा
इस बस स्टैंड को लेकर आईडीए ने भी सौ करोड़ का बजट स्वीकृत कर रखा है, जिससे यहां से 80 हजार यात्रियों के आवागमन की सुविधा यहां से मिलेगी
पूरा बस स्टैंड वातानुकूलित रहेगा
यहां 1000 बसों के खड़े होने की जगह भी रहेगी 
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंत्री तुलसी सिलावट व बीजेपी के अन्य नेता शामिल रहे

17:22 PM

Indore News: इंदौर पहुंचे CM मोहन यादव
इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, ISBT का किया निरीक्षण
इंटर स्टेट बस टर्मिनल का अवलोकन किया गया
जिला प्रशासन सहित टर्मिनल से जुड़े तमाम अधिकारी रहे मौजूद
कर्मचारियों से संवाद कार्यक्रम के लिए हुए रवाना
सांची प्लांट का भी मुख्यमंत्री करेंगे आज निरीक्षण
सांसद शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित विधायक भी रहे मौजूद

17:20 PM

Gwalior News: 
नीरज जाट को गोली मारने वाले आरोपियों का पुलिस ने‌ निकाला जुलूस
5000 रुपए के इनामी बदमाशों को घटना स्थल पर ले कर गई पुलिस
जहां गोली‌ चलाई थी वहीं से निकाला बदमाशों का जुलूस
दो आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार
21 अगस्त ‌को आपसी रंजिश में फरियादी नीरज जाट को बदमाशों ने मारी थी गोली
मुरार थाना क्षेत्र का मामला

16:38 PM

Bhopal news: राजधानी में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म
मैगी खिलाने के नाम पर 9 साल की मासूम के साथ 44 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म
मां-बाप के घर पर नहीं होने पर बहला-फुसलाकर बच्ची को अपने साथ ले गया आरोपी
मैगी खिलाने के नाम पर आरोपी बच्ची को ले गया अपने साथ, फिर दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित बच्ची की तबीयत खराब होने पर हुआ वारदात का खुलासा
शाहपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

16:15 PM

surguja news: 
अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर एक्सीडेंट
सड़क पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केवरा के पास अंडे से लोड पिकअप वाहनप पलटा 
सड़क पर बिखरा अंडा, लगा जाम 

15:48 PM

Gwalior News: 
10 रुपए की जलेबी के पीछे विवाद
ग्राहक और दुकानदार में मारपीट
मुरार थाना के बारादरी चौराहे की घटना
नाश्ते की दुकान पर हुआ जमकर विवाद
10 रुपए की जलेबी के लिए ग्राहक ने दुकानदार से विवाद किया
दोनों पक्षों में हुई मारपीट, मुरार थाने में दोनों पर क्रॉस केस दर्ज

15:33 PM

Ujjain News: 
उज्जैन में किसान पिता ने अपने बेटे को नोटों से तौला
मन्नत पूरी होने पर पिता ने 30 साल के बेटे को नोटों से तौला
तराजू पर रखी 10-10 रुपए की नोट की 1007 गड्डी 
बेटे का वजन 87 किलो, कुल रकम हुई 10 लाख 7 हजार रुपए 
पूरे पैसे पिता ने श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मंदिर में किए दान 

14:31 PM

Katni News
कटनी के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी में कपड़े के स्टाक गोदाम में लगी भीषण आग.
आग लगने की वजह से हुआ लाखों का नुकसान.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग बुझाने किया जा रहा प्रयास.

 

13:40 PM

Raigarh News
रायगढ़ के कुडूमकेला गांव गणेश विसर्जन करने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
घटना घरघोडा थाना क्षेत्र की है, कुडूमकेला में कल 13 सितम्बर को ग्रामीण गणेश विसर्जन करने गये थे.
उसी दौरान अमित महंत पिता खिलन दास कि तालाब में डूबने से मौत हो गई है.
मृतक अमित महंत गणेश विसर्जन के लिये तालाब में उतरा था तालाब गहरा होने के कारण अंदर डूब गया.
जिसके बाद ग्रामीणों और साथियो ने अमित को बहुत ढूंढने का प्रयास किया था लेकिन अमित नहीं मिला. 

13:15 PM

Sagar News

सागर में कुएं में मिले एक ही परिवार की तीन महिलाओ और एक बच्ची के शव. 
शव मिलने की वजह से फैली इलाके में सनसनी.
सागर जिले के देवरी थानां क्षेत्र के तहत आने वाले जैतपुर कोपरा गांव का मामला. 

12:35 PM

Surguja News
सरगुजा में 35 वर्षीय महिला की खेत के मेढ़ में मिली लाश.
ग्रामीणों ने रेप कर हत्या की जताई है आशंका.
सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वंदना की घटना.
 मौके पर पहुंची फोरेंसिक की टीम.
पूरे मामले की की जा रही है जांच. 

11:58 AM

Raipur News

आज हिंदी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर सकते हैं बड़ी घोषणा. 
सीएमओ छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया हैंडल से किए पोस्ट में भी दिए संकेत. 
लिखा- आज हिंदी दिवस है, मातृभाषा हिंदी के लिए कुछ बड़ा करने का दिन है. 
इसबार छत्तीसगढ़ से उठेगी एक नई शुरुआत की आवाज, जो लाएगी एक क्रांति.

11:30 AM

korea News
ट्रेन से कटकर 13 गौवंशो की मौत. 
बैकुंठपुर के खरबत रेलवे फाटक के पास हुआ बड़ा हादसा.
जबलपुर -अम्बिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर हुई घटना. 
सभी गौवंशो का कराया गया अंतिम संस्कार. 

 

11:02 AM

Bhopal News
कांग्रेस कार्यालय में बैठक आज
सोशल मीडिया नव संचार विभाग की बैठक आज. 
कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक.
बैठक में शामिल होंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी. 
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी लेंगे सोशल मीडिया विभाग की बैठक. 
आज पीसीसी दफ्तर में होगी सोशल मीडिया विभाग की बैठक 

10:10 AM

Surguja News
सरगुजा के एलुमिना प्लांट में हुए हादसे के मृतकों के परिजनों को दिया गया मुआवजा. 
8 सितंबर को सरगुजा के मां कुदलगढ़ी एलुमिना प्लांट में हुआ था हादसा. 
औद्योगिक हादसे में 4 लोगों की हुई थी मौत. 
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मृतक के परिजनों के दिया गया 15-15 लाख रुपये का मुआवजा. 
मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के भी दिए हैं निर्देश.

 

09:44 AM

Jashpur News
घर में निकला 5 फीट का बैंडेड करैत सांप. 
राहुल तिवारी ने घर से किया सांप का रेस्क्यू. 
सांप को सुरक्षित घर से  निकाला. 
जशपुर शहर के बरटोली मोहल्ले में निकला था सांप

09:15 AM
Janjgir Champa News: महिला ने जनशताब्दी ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म
महिला ने जनशताब्दी ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म. 
बिलासपुर से जनशताब्दी ट्रेन में जांजगीर आ रही थी महिला. 
नैला रेलवे स्टेशन के आउटर में ट्रेन के अंदर हुआ नॉर्मल डिलवरी. 
डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल जांजगीर में महिला और बच्चे को भर्ती कराया गया
08:39 AM

Sukma News

सीआरपीएफ 226 बटालियन के जवान ने की आत्महत्या.
गादीरास थाने में की आत्महत्या
जवान असम का रहने वाला था.
गादीरस थाना में तैनात हैं सीआरपीएफ 226 बटालियन

08:02 AM

Jabalpur News

जबलपुर के शाहपुरा में लगी भीषण आग 

शाहपुरा में टायर की दुकान में लगी आग 

आग लगने से जला टायर गैराज में रखा सामान

07:30 AM

CM Mohan Yadav Tour

1:35 बजे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भोपाल के रविंद्र भवन पहुंचेंगे जहां राष्ट्रीय हिंदी भाषा सम्मान अलंकरण समारोह में शामिल होंगे. 
1:55 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे.
वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत उज्जैन में आयोजित तीर्थ यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे
3:20 बजे आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे
4:00 बजे इंदौर में सांची प्लांट का भ्रमण करेंगे
शाम 5:00 शहीद अमृतादेवी पार्क का लोकार्पण करेंगे
शाम 6:30 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे जहां सिटी मशीन का लोकार्पण करेंगे
शाम 6:45 पर शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचेंगे नवीन ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे
शाम 7:00 होलकर साइंस कॉलेज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे
रात 8:10 पर इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे उज्जैन में रात्रि विश्राम करेंगे

07:05 AM

Raipur News

छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक संस्थानों के लिए 2024-25 शिक्षा सत्र के अवकाश की घोषणा. 
लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की अवकाश की सूची. 
शिक्षा संस्था के लिए कुल 64 दिनों का अवकाश घोषित किया गया. 
दशहरा-दीपावली में 6-6 दिन की छुट्टी घोषित. 
शीतकालीन अवकाश 6 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन रहेगा.

06:39 AM

CM Vishnu Deo Sai
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज चन्द्रनाहूं कुर्मी समाज के महाधिवेशन और करमा तिहार में होंगे शामिल. 
कवर्धा के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित है चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज का 53वां महाधिवेशन. 
वहीं रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मण्डपम में आयोजित करमा तिहार में भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री. 

 

Trending news