MP-Chhattisgarh News LIVE: इंदौर में लिफ्ट के डक्ट में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत,अबूझमाड़ में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2413906

MP-Chhattisgarh News LIVE: इंदौर में लिफ्ट के डक्ट में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत,अबूझमाड़ में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट

MP News Live Updates: आज 4 सितंबर दिन बुधवार है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया था. वे करीब 100 साल के थे. आज उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 MP-Chhattisgarh News LIVE: इंदौर में लिफ्ट के डक्ट में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत,अबूझमाड़ में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 4 September 2024 LIVE: आज 4 सितंबर दिन बुधवार है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया. वह लंबे समय बीमार होने की वजह से उज्जैन के अस्पताल में भर्ती थे. आज उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

04 September 2024
14:15 PM

Narayanpur News: अबूझमाड़ के साप्ताहिक ओरछा बाजार में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट
अबूझमाड़ के साप्ताहिक ओरछा बाजार में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट. आईडी ब्लास्ट में आई पिकअप वाहन हुआ क्षतिग्रस्त , इलाके में दहशत फैलाने नक्सलियों ने की कायराना हरकत, ब्लास्ट की घटना से बाजार में दहशत , घटना की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने की.

14:05 PM

MP News: इंदौर में लिफ्ट के डक्ट में गिरने से डेढ़ साल की बच्चे की मौत
इंदौर में लिफ्ट के डक्ट में गिरने से डेढ़ साल की बच्चे की मौत, बिल्डिंग में खेलते समय लिफ्ट के डक्ट में गिरा था बच्चा. डक्ट में पानी भरा होने की वजह से बच्चे की मौत हुई. निपानिया स्थित द एड्रेस टाउनशिप की घटना

13:30 PM

Bhopal News: सड़कों पर उतरी छात्राएं

शिवाजी नगर सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने.सड़कों पर उतरी छात्राएं किया चक्का जाम.

13:15 PM

Vidisha News: शहर में बढ़ रहे डेंगू के मरीज
शहर में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, जिला अस्पताल मे बढी संख्या. अगस्त महीने में 40 से ज्यादा मरीज को इलाज के लिए कराया गया भर्ती. निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या इससे ज्यादा.जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सावधानी बरतने के साथ डेंगू के लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल आने की दी सलाह.

12:21 PM

Mandsaur News: अंडर ब्रिज मे मिला शव
मध्यप्रदेश के मंदसौर मे रेल्वे अंडर ब्रिज मे पानी भरने के चलते एक हादसा हुआ है. पानी भरे अंडर ब्रिज का पानी कम होने पर एक व्यक्ति का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि पान भरे अंडर ब्रिज को पार करने के दोरान डूबने से इस युवक की मौत हुई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया.

12:18 PM

MP News: सरोजिनी नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं का प्रदर्शन
सरोजिनी नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं का प्रदर्शन. छात्राओं का आरोप उनसे कराई जाती है स्कूल में साफ सफाई. 5 मिनट लेट आने पर भी दी जाती है पनिशमेंट. स्कूल में नहीं है पढ़ाई की कोई अच्छी व्यवस्था. स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर छात्राएं लगा रही है प्रशासन पर गंभीर आरोप. छत्राओ का आरोप उनसे कहा जाता है कि कूड़ा कचरा बीनो.

11:55 AM

Bhopal News: टीचर्स डे पर शिक्षक और अभ्यर्थी राजधानी भोपाल में देंगे धरना
टीचर्स डे पर शिक्षक और अभ्यर्थी राजधानी भोपाल में देंगे धरना. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में खाली पड़े पदों को भरने की मांग. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थी देंगे धरना. पिछले 6 साल से खाली पड़े पदों को भरने की कर रहे मांग. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती की पहली और दूसरी काउंसलिंग के बाद भी हजारों पद खाली. बताया जा रहा है माध्यमिक शिक्षक भर्ती में 2238 और उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में 5935 पद है खाली.

11:28 AM

Ujjain News: सीएम मोहन के पिता के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समय सरकार के मंत्री पूनम चंद जैन के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

10:23 AM

MP News: गुना में बारिश के चलते मकान का छज्जा गिरने से महिला की हुई मौत
गुना में बारिश के चलते मकान का छज्जा गिरने से महिला की हुई मौत. गुना के वार्ड 11में हुआ हादसा जर्जर मकान का छज्जे गिरने से महिला की हुई मौत.सुबह-सुबह 55 वर्षीय महिला शौचालय में सोच करने गई उसी समय मकान का छज्जा अचानक गिर गया. परिजन महिला को जिला अस्पताल ले गए वहां पर उसकी मौत हो गई है.

10:20 AM

Ujjain News: सीएम मोहन यादव के पिता का थोड़ी देर बाद होगा अंतिम संस्कार
कुछ ही देर में पूनम चंद यादव के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 11.30बजे पूनम चंद यादव पंचतत्व में विलीन होने की यात्रा पर निकलेंगे.कल शाम को पूनम चंद यादव का निधन हुआ था.

09:20 AM

Shahdol News: शहडोल में बड़ा हादसा
शहडोल मिठोरी के जंगल के पास यात्रियों से भरी बस पलटी20 से ज्यादा यात्री घायल , 2 की हालत गंभीर. लखनऊ से बिलासपुर की ओर जा रही थी भोरमदेव ट्रेवल्स की बस. सिंहपुर पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल. क्षमता से अधिक की संख्या में बस में मौजूद थे मजदूर.

09:12 AM

Mandsaur News: अंडर ब्रिज बना स्विमिंग पूल
मध्यप्रदेश के मंदसौर मे बीती रात हुई तेज बारिश के बाद रेल्वे स्टेशन के पास बना नवनिर्मित अंडर पास मे पानी भर गया, जिसके चलते इस रास्ते पर बेरी कैट लगाकर बंद करना पड़ा. पानी से भरे इस अंडर ब्रिज से पानी निकालने के लिए मोटर्स लगाई गई. उधर इस अंडर ब्रिज मे पानी भरे होने के बावजूद रोके जाने से पहले अपनी जान को जोखिम मे डालकर निकलते लोगों का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

08:25 AM

Chhattisgarh News: राजधानी में लुटेरों के हौंसले बुलंद

राजधानी रायपुर में लुटेरों के हौंसले बुलंद. अब व्हीआईपी रोड भी नहीं रहा सुरक्षित. महिला मित्र के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले नाबालिग को चाकू मारकर लूट. शहर के वीआईपी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर गए नाबालिग का मोबाइल पैसे और एयरपोड लूटकर लुटेरे हुए फरार. फरार आरोपियों की दुपहिया की मुड़ी प्लेट ठीक कर नंबर देखने के प्रयास में लुटेरों ने 17 साल के नाबालिग को पीठ और पेट में मारा चाकू. मेकाहारा में इलाज जारी. संदेहियों का सीसीटीवी आया सामने सभी लुटेरे फरार. माना थाना इलाके का मामला.

08:07 AM

Bhopal News: राजधानी में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती जारी

 

आज भी शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में रहेंगी बिजली गुल.4 घण्टे तक नहीं होगी सप्लाई. इन इलाकों में पड़ेगा असर- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक- फॉरच्यून ड्राइव सिटी, ओपल हाइट्स, राजहर्ष ए सेक्टर, सिद्धी सैफरान सिटी, सिटी विस्तार कॉलोनी, किस्टल ग्रीन, जाटखेड़ी, बाग मुगालिया, बरखेड़ीखुर्द, बरखेड़ीकलां, मालीखेड़ी, शबरी नगर, विजय नगर, पिपलिया बाज खां, सनखेड़ी और आसपास के इलाके. सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक- विजय स्तंभ, रंभा कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाके. सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक- अशोक विहार, अशोका गार्डन और आसपास के इलाके. दोपहर 12 से 2 बजे तक- अमृत कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाके. दोपहर 1 से 3 बजे तक- मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड और आसपास के इलाके

 

07:15 AM

Raipur News: बीजेपी का जिला स्तरीय सदस्यता अभियान आज से शुरू
बीजेपी का जिला स्तरीय सदस्यता अभियान आज से शुरू. अलग अलग जिलों में अभियान की होगी शुरुआत. जिला अध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारी लेंगे सदस्यता. छत्तीसगढ़ से 50 लाख सदस्यों को जोड़ने का रखा गया लक्ष्य. 6 सितंबर से मंडलों में शुरू किया जाएगा सदस्यता अभियान

07:10 AM
Chhattisgarh News: बिलासपुर दौरे पर CM विष्णुदेव साय 
CM विष्णुदेव साय आज करेंगे बिलासपुर जिला का दौरा. दोपहर 1.50 पर बिलासपुर जाएंगे CM साय. जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल. शाम 4.40 पर लौटेंगे राजधानी रायपुर.
06:51 AM

Raipur News: PM आवास योजना के लाभार्थी आज करेंगे प्रदर्शन
PM आवास योजना के लाभार्थी आज करेंगे प्रदर्शन. दलदल सिवनी, कचना और लाभांडी में निर्मित आवास के रहवासी करेंगे प्रदर्शन. आवासीय परिसर में सुविधाओं की कमी से जूझ रहे रहवासी करेंगे प्रदर्शन. साफ पानी, बिजली और अन्य सुविधाएं ना मिल पाने से रहवासियों में आक्रोश. दोपहर एक बजे रायपुर नगर निगम का घेराव करेंगे रहवासी. रहवासियों ने बनाया है ईडब्ल्यूएस परिवार संगठन. एसडीएम कार्यालय में इससे पहले सौंप चुके हैं ज्ञापन. लाभांडी में जोन कार्यालय का भी कर चुके हैं घेराव.

06:49 AM

Ujjain News: पूनमचंद यादव का अंतिम संस्कार आज
सीएम डॉक्टर मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन. आज 11.30 बजे अंतिम यात्रा गीता कॉलोनी अब्दालपुर से निकलेगी. अंतिम संस्कार उज्जैन के क्षिप्राघाट मुक्तिधाम पर होगा

Trending news