रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1027713

रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भव्य स्वागत. पीएम के दौरे को लेकर शहरभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर भोपाल (PM Modi In Bhopal) पहुंचें. 

पीएम मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकापर्ण
LIVE Blog

PM Modi In Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करीब 12.30 बजे स्टेट हैंगर आए. उसके बाद मोदी जंबूरी मैदान पहुंचे. पीएम ने आदिवासियों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसके बाद वो मंच पर पहुंचे. वहं से उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को नमन कर संबोधन दिया. फिलहाल पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन पहुंच गए हैं और थोड़ी ही देर में स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. 

  1.  
  2.  
15 November 2021
17:53 PM
16:27 PM

भारतीय रेल अपनी विरासत को आधुनिकता में तब्दील कर रही है 

पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरवपूर्ण इतिहास और वैभवशाली भविष्य के संगम का दिन है, भारतीय रेल उच्चवल भविष्य की तरफ बढ़ रहा है. भोपाल के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का सिर्फ कायाकल्प नहीं हुआ है, बल्कि गिन्नौरगढ़ की रानी का नाम जुड़ने से इसका महत्व और बढ़ गया है. पहले रेलवे के अलग नजर से देखा जाता था. लेकिन आज रेलवे की स्थिति ही बदल गई है. पूरे देश की रेलवे का कायाकल्प हो रहा है. पहले स्टेशन से लेकर ट्रेन तक में गंदगी देखी जाती थी. लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है.  

भारत कैसे बदल रहा है, सपने कैसे सच हो सकते है. ये देखना हो तो भारतीय रेलवे भी इसका एक उदाहरण बन रहा है. आज से पहले हर कोई भारतीय रेलवे से शिकायत करते नजर आता था, पहले रेलवे की छवि खराब थी, और लोगो ने स्थितियों के बदलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी. लेकिन जब ईमानदारी से काम करने का संकल्प हो तो बदलाव आता ही आता है , परिवर्तन होता ही है ये हम कुछ दिनों से देख रहे हैं. कुछ समय पहले गुजरात के गांधीनगर रेलवे स्टेशन का नमूना देश व दुनिया ने देखा था. आज मध्यप्रदेश के भोपाल में  पीएम ने कहा देश का पहला ISO सर्टीफाइड , देश का पहला पीपीपी मॉडल का स्टेशन तैयार है. पीएम ने कहा एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यहां मिलेगी. यहां भारतीय रेलवे का पहला सेंट्रल कॉन्कॉर्स बनाया गया.

आज का भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए रिकॉर्ड Investment तो कर ही रहा है, ये भी सुनिश्चित कर रहा है कि प्रोजेक्ट्स में देरी ना हो, किसी तरह की बाधा ना आए. हाल में शुरू हुआ, पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, इसी संकल्प की सिद्धि में देश की मदद करेगा. एक ज़माना था, जब रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को भी ड्रॉइंग बोर्ड से ज़मीन पर उतरने में ही सालों-साल लग जाते थे. आज भारतीय रेलवे में जितनी अधीरता नए प्रोजेक्टस की है,उतनी ही गंभीरता चल रहे प्रोजेक्ट्स के प्रति भी है. म.प्र. में भी 3500 में से सवा ग्यारह सौ किमी के प्रोजेक्ट्स सेंशन हो चुके है

16:20 PM

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेल का भविष्य कितना उज्ज्वल है, यहा आज दिखने लगा है, जो भी इस रेलवे स्टेशन पर आएगा उसे यहां हर सुविधा दिखाई देगी. इस स्टेशन का नाम कमलापति पर जुड़ने से इसका गौरव और बढ़ गया है, ये ऐसे समय हुआ है जब देश जनजाति गौरव दिवस मना रहा है. जनजाति भाई बहनों को बधाई देता हूं. इस कार्यक्रम में भोपाल रानी कमलापति बरखेड़ा लाइन का तिहरी करण का लोकार्पण हुआ है. 

16:20 PM

पीएम मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकापर्ण करने के बाद, उज्जैन इंदौर और इंदौर उज्जैन मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुरूआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की जमकर तारीफ की. 

16:00 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण 

 
15:02 PM

Pm Modi Update: जंबूरी मैदान कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी का काफिला हेलीपैड के लिए रवाना. हेलीकॉप्टर से मोदी बीयू कैम्पस स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से मोदी होशंगाबाद रोड से होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगा. मोदी के स्वागत के लिए आधे किलोमीटर में 30 मंच बनाए गए.

 

14:40 PM

आदिवासी ही हमारे डायमंड और असली हीरो हैं- PM Modi
आदिवासी हमारे डायमंड और असली हीरो हैं. उन्होंने कहा कि आदिवसी सृजन को बाजार से नहीं जोड़ा गया. पहले की सरकारें सिर्फ 8-10 वनउपज पर एमएसपी दिया करती थीं. 90 वनोपज पर MSP दे रही है. साढ़े 7 लोगों को रोजगार मिल रहा है. राज्यों में 20 लाख जमीन के पट्टे देकर लाखों जनजातीय लोगों की चिंता दूर की है. हमारी सरकार आदिवासी बच्चों के लिए एकलव्य स्कूल खोल रहे हैं. केंद्र सरकार 30 लाख जनजातीय युवकों को स्कॉलरसिप दे रही है.

 

14:32 PM

जल जीवन मिशन योजना के तहत आदिवासी के घरों तक भी नल
Modi Live: आदिवासियों के नाम पर वोट मांगे गए, लेकिन उनके उत्थान के लिए जितना करना था, वो नहीं कर पाए. पीएम ने कहा कि गुजरात के जनजातीय समुदाय के हितों के बहुत काम किया. प्रधानमंत्री बनने के जनजातीय समुदाय के हितों को सर्वोच्च स्थान पर रखा. आदिवासी परिवारों के पास भारत की योजनाएं पहुंच रही हैं. जनजातीय समुदायों को पानी के लिए पानी पहुंच रहा है. जल जीवन मिशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के जनजातीय परिवारों के घरों तक नल तक पानी पहुंच रहा है. पहले की सरकारें उनकी सुविधाओं को प्राथमिकता नहीं दी गई. इसी वजह से वह विकास से वंचित रह गए. आज भारत सरकार आदिवासी जिलों में खूब विकास कर रही है.

14:27 PM

प्रभु राम ने वनवासियों के रहन-सहन से जीवन को संवारा
PM Modi Live : बाबा साहब पुरंदरे को श्रद्धांजलि देता हूं. जनजातीय समाज के योगदान की चर्चा करते हैं तो कुछ लोग हैरान होते हैं. उन्हें पता नहीं कि जनजातीय समाज का भारत के निर्माण में कितना योगदान रहा. देश में उनके योगदान को बताया नहीं गया. बताया भी गया तो सीमित बताया गया. आजादी के बाद की सरकार ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. पीएम ने कहा कि जनजातीय समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. वनवास के दौरान प्रभू राम ने वनवासियों के रहन-सहन से जीवन को अपनाया. जिससे वह मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए.

14:22 PM

पीएम ने बताया कि शहर के लोगों को आदिवासियों से क्या सीखना चाहिए
PM Modi Live: गांव में घर के पास सस्ता राशन पहुंचेगा तो खर्च बचेगा. आयुष्मान भारत योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है. दुनिया के पढ़े-लिखे लोगों ने टीकाकरण में आनाकानी की, लेकिन मेरे आदिवासियों भाइयो ने टीका लगवाया. सबसे बड़ी महामारी से निपटने के लिए जनजातियों का आगे आना गौरव की बात है. देश के शहरी लोगों को आदिवासियों से सीखने की जरूरत है. आज झारखंड में बिरसामुंडा कार्यक्रम का उद्घाटन का गौरव प्राप्त हुआ है. गोंड महारानी का शौर्य हो या फिर रानी कमलापति की शहादत हो, देश उनके बलिदान को भूल नहीं सकता. राणा प्रताप के ऋणी हैं. हमने उनके ऋण को चुका नहीं सकते, लेकिन उनके बलिदानों को सही मुकाम देकर उनका ऋण चुका सकते हैं.

14:21 PM

जब आदिवासी गीत के तारीफ में बोले पीएम मोदी
गीत के शब्दों को बारीक से सुना, शायद देश के लोगों को जीवन जीने का कारण, इरादा, जीवन हेतू बखूबी प्रदर्शित करता है. नृत्य से आपने बताया कि शरीर चार दिन में मिट्टी में मिल जाएगा. आदिवासियों से कह रहे हैं कि वो सीख चुके हैं, हमें सीखने की जरूरत है. आदिवासी हमें क्या समझा रहे हैं कि धरती, खेत, खलिहान किसी के नहीं हैं. धन-दौलत यहीं छोड़कर जाना है. संगीत में जो शब्द जंगल में जिंदगी गुजारने वाले आदिवासियों ने जीवन में आत्मसात किया है. इससे बड़ी देश की विरासत और पूंजी क्या हो सकती है. इसी सेवाभाव से शिवराज सरकार ने राशन, ग्राम योजना, मध्य प्रदेश सिकल प्रोग्राम से आदिवासियों का जीवन बढ़िया होगा.

14:11 PM

जनजातीय समाज को किया संबोधित. सभी के भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन की दी शुभकामनाएं. भारत पहली बार जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है. आजादी के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर उनके योगदान को याद किया जा रहा है, उन्हें सम्मान दिया जा रहा है -PM Modi

 

14:10 PM

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू

13:27 PM

PM Modi Live:पीएम मोदी ने आदिवासियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद जंबूरी मैदान मंच पर भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया. 

13:25 PM
13:11 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भोपाल पहुंच चुके हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने स्टेट हैंगर पर उनकी अगवानी की. इससे पहले ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सहित बीजेपी के दिग्गज नेता भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंच चुके थे.

 

13:10 PM

PM Modi : जंबूरी मैदान पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज भी मौजूद

12:30 PM

भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी. एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह करेंगे स्वागत. 

11:43 AM

PM Modi Live: से पीएम मोदी के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जंबूरी मैदान से कई कार्यक्रम होने हैं. उसे देखने के लिए आप नीचे दिए यीट्यूब लिंक पर क्लिक करें. 

https://www.youtube.com/watch?v=iiIzXgpAIZA

 

11:39 AM

MP News:जनजातीय गौरव दिवस (Janjati Gaurav Divas) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chauhan) खुद स्वागत की तैयारियों में लगे हैं. शिवराज सरकार के पांच मंत्री प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. वहीं पीएम के साथ मंच साझा करने वाले नेताओं के नाम भी तय हैं. पीएम मोदी के साथ सीएम शिवराज सहित 16 नेता मौजूद रहेंगे. जिनमें से 13 नेता आदिवासी वर्ग से रहेंगे. 

इन नेताओं को मिलेगी जगह :
अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री 
फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री
बिसाहूलाल सिंह, कैबिनेट मंत्री (राज्य सरकार) 
विजय शाह, कैबिनेट मंत्री (राज्य सरकार) 
मीना सिंह, कैबिनेट मंत्री (राज्य सरकार) 
संपत्तिया ऊइके, राज्यसभा सांसद 
सुमेर सिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद 
गजेंद्र सिंह पटेल, लोकसभा सांसद (खरगोन) 
हिमाद्री सिंह, लोकसभा सांसद (शहडोल) 
दुर्गादास उइके, लोकसभा सांसद (बेतूल) 
ओमप्रकाश धुर्वे, (पूर्व मंत्री) 
कल सिंह भावर (अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, बीजेपी, मध्य प्रदेश) 

11:38 AM

PM Modi In Bhopal:पीएम नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर भोपाल (PM Modi In Bhopal) पहुंचेंगे. मोदी जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Diwas) कार्यक्रम में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के भोपाल में होने जा रहे आदिवासी सम्मेलन ‘जनजातीय गौरव दिवस’ को लेकर सरकार की तरफ से छूट दी जा रही है. इस दौरान मोदी के कार्यक्रम में आने-जाने वाली गाड़ियों को टोल टैक्स में छूट दी जा रही है. शिवराज सरकार ने इसके आदेश पहले ही दे दिए हैं. साथ ही गाड़ियों में  खराबी आने की स्थिति में उसे ठक करने के लिए मैकेनिक भी सरकर की तरफ से उपलब्ध करवाए जाएंगे.

08:54 AM

PM मोदी (Modi) के वेलकम के लिए जनजातीय थीम पर पहली बार इतने भव्य तरीके से जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है . इस दौरान जनजाति वर्ग के हित में पीएम मोदी 25 से 30 मिनट का खास भाषण देंगे. इसके लिए जंबूरी मैदान (Jamburi Maidan) में कार्यक्रम स्थल पर 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. इसके बाद पीएम जनजातीय वर्ग के शहीदों की जीवनी दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

 

08:42 AM

भोपाल: पीएम मोदी (PM Modi)आज भोपाल (Bhopal)दौरे पर हैं. उनके मुख्य कार्यक्रम जंबूरी मैदान और हबीबगंज,जो अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है, वहां पर रहेंगे. मोदी के दौरे को लेकर रविवार से ही कई रास्ते पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सोमवार को कुछ रूट चेंज रहेंगे. कई रास्तों को डायवर्ट (Traffic Route Divert) किया गया है. ऐसे में परेशानी से बचने के लिए आप इनकी जानकारी लेकर ही घर से बाहर निकलें.

08:15 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम :
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:35 बजे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
*दोपहर 1 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
*दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल.
*दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन करेंगे.
*दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे, जहां करीब 20 मिनट तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा.
*1 बजकर 40 मिनट पर राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहन की चाबी सौंपेंग. विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. 14 योजनाओं का करेंगे शुभारंभ करेंगे.
*दोपहर 2 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा.
*दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम के संबोधन के बाद मंत्री बिसाहूलाल सिंह आभार व्यक्त करेंगे. 
*दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय  हेलीपैड पहुंचेंगे.
*दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां लोकार्पण के बाद पीएम स्टेशन का अवलोकन करेंगे.
*दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा. 
*3 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री का संबोधन होगा, पीएम के संबोधन के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का आभार भी जताएंगे. 
*शाम 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 

 

Trending news