Chandra Grahan 2022: भारत के इन शहरों में दिखाई देगा चंद्रग्रहण, जानिए कब से लगेगा सूतक
Advertisement

Chandra Grahan 2022: भारत के इन शहरों में दिखाई देगा चंद्रग्रहण, जानिए कब से लगेगा सूतक

Chandra Grahan 2022 Date: आज 08 नंवबर को कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लग रहा है. चंद्रग्रहण का सूतक सुबह से ही शुरू हो जाएगा. ऐसे में आइए काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते है कि कब शुरू होगा चंद्र ग्रहण का सूतक और आपके शहर में कब देगा दिखाई.

Chandra Grahan 2022: भारत के इन शहरों में दिखाई देगा चंद्रग्रहण, जानिए कब से लगेगा सूतक

Lunar Eclipse 2022 Date And Time In November 2022: आज यानी 08 नवंबर को कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण लग रहा है. चंद्रग्रहण भारत के पूर्वी राज्यों में पूर्ण व अन्य जगहों पर आंशिक रूप से दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण का सूतक पूरे भारत में रहेगा. चंद्रग्रहण का सूतक काल 09 घंटे पहले शुरू हो जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं आपके शहर में कब दिखाई देगा चंद्रग्रहण और कितने बजे शुरू होगा सूतक काल.

कब लगेगा चंद्र ग्रहण
चंद्रग्रहण का सूतक काल कल यानी 08 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से शुरू हो रहा है, इसका समापन शाम 07 बजकर 27 मिनट पर होगा. भारत में चंद्र ग्रहण 08 नवंबर को शाम 05 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा, जिसका समापन शाम 06 बजकर 19 मिनट पर होगा.

भारत में चंद्रग्रहण का समय
भारत में चंद्रग्रहण अलग-अलग शहरों में अलग-अलग समय पर शुरू होगा. चंद्रग्रहण दिल्ली- 5.28, अमृतसर-5.28, भोपाल- 5.36, उज्जैन-5.35, वाराणसी-5.19, लखनऊ-5.16, जयपुर- 5.36, रायपुर-5.21, इंदौर-5.43, गांधीनगर- 5.55, देहरादून-5.22, शिमला-5.20, कोलकाता-4.52 मिनट पर दिखाई देगा. ज्योतिष की मानें तो चंद्र ग्रहण का सूतक पूरे भारत में रहेगा.

सुबह से शुरू होगा सूतक
चंद्रग्रहण का सूतक 09 घंटे पहले लग जाता है. इस बार चंद्रग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. ऐसे में भारत में चंद्रग्रहण का सूतक सुबह 08 बजकर 10 मिनट पर होगा. भारत में सूतक काल का समापन 06 बजकर 20 मिनट पर होगा. हालांकि चंद्र ग्रहण का पूर्णतः मोक्ष शाम 07 बजकर 27 मिनट पर हो रहा है. ऐसे में सूतक काल का पूर्णतः समापन 07 बजकर 27 मिनट के बाद होगा.

दुनिया में कहां दिखाई देगा चंद्रग्रहण
कल यानी 8 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत सहित दुनिया के पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, एशिया, दक्षिणी अमेरिका, पेसिफिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका के क्षेत्रों से भी दिखाई देगा. 

ये भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2022: देव दीपावली के दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण,जानें समय,सूतक काल और प्रभाव

(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news