OBC-Minority को साधने में जुटी शिवराज सरकार, स्वरोजगार योजना से मिलेंगे 50 लाख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1473149

OBC-Minority को साधने में जुटी शिवराज सरकार, स्वरोजगार योजना से मिलेंगे 50 लाख

MP Government Swarojgar Yojna: आज कैबिनेट बैठक में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मप्र सरकार ने स्वरोजगार योजना से पिछड़े वर्ग-अल्पसंख्यक समुदायों को ऋण प्रदान करने का निर्णय लिया है.

Swarojgar Yojna

Swarojgar Yojna: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार की आज कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके चलते सरकार सभी वर्गों को साधने की कोशिश कर रही है. इसी के चलते शिवराज कैबिनेट ने आज पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए स्वरोजगार की योजना लाने का फैसला किया है.

पिछड़ा वर्ग के लिए उद्यम स्वरोजगार योजना 
बता दें कि मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम स्वरोजगार योजना 2022 को कैबिनेट की हरी झंडी मिली है. यह योजना मुख्य रूप से अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के लिए होगी.  इस योजना के तहत सरकार 7 साल के लिए बैंक ऋण पर 3% ब्याज देगी. योजनान्तर्गत सरकार का लक्ष्य 3 वर्ष में 30 हजार हितग्राहियों को 12 करोड़ 50 लाख की परियोजना सहायता प्रदान करने का है.

शिवराज कैबिनेट ने कई अहम फैसलों को दी मंजूरी,ट्रेनिंग के लिए विदेश जाएंगे युवा, जानें बड़े निर्णय

इंटरप्राइजेज सेट अप करने वाले युवाओं को ₹1 लाख से लेकर ₹5 लाख एवं सर्विस सेक्टर के लिए ₹1 लाख से ₹25 लाख तक का लोन मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रोवाइड किया जाएगा.इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को सेट अप करने वाले युवाओं कुल 50 लाख रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा.

सरकार युवाओं की स्किल में करेगी सुधार 
आप समझते हैं कि आज का जमाना स्किल का है. इसके चलते जिसके पास हुनर है, उसे ही रोजगार मिलता है. साथ ही वह अपना काम भी कर सकता है और इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार का प्रयास है कि ओबीसी वर्ग आगे बढ़े.

मध्य प्रदेश सरकार की योजना पिछड़े वर्ग के 200 युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने की है.जिससे उन्हें स्वरोजगार और रोजगार के लिए तैयार हो सके. बता दें कि पिछड़े वर्ग के बच्चों को रोजगार प्रशिक्षण हेतु विदेश भेजने की कार्ययोजना स्वीकृत की गई है. इसका ट्रेनिंग पीरियड 3 से 5 साल का होगा. बच्चों को ट्रेनिंग के लिए जापान भेजा जाएगा और उन्हें जापानी भाषा में भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

Trending news