MP Goverment DA: कर्मचारियों के बाद पेंशनर्स को शिवराज सरकार का राखी तोहफा, जेब में आएगी मोटी रकम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1286454

MP Goverment DA: कर्मचारियों के बाद पेंशनर्स को शिवराज सरकार का राखी तोहफा, जेब में आएगी मोटी रकम

Madhya Pradesh Dearness Allowance for Pensioners: शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने मप्र सरकार के पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की है.

Madhya Pradesh Dearness Allowance for Pensioners

आकाश द्विवेदी/भोपाल:मध्य प्रदेश के अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिवराज सरकार पूरी तरह से जुट गई है और इसी के मद्देनजर आज प्रदेश सरकार ने एक और बड़ी घोषणा की है. आज शिवराज सिंह चौहान  (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व वाली मप्र सरकार ने राज्य के पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की है. इससे राज्य के करीब साढ़े चार लाख पेंशनभोगियों (Pensioners) को लाभ मिलेगा. सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. शिवराज सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है. अब प्रदेश के करीब साढ़े चार लाख पेंशनभोगियों को 17% की जगह 22% महंगाई भत्ता मिलेगा.बढ़ा हुआ भत्ता एक मई से मान्य होगा.

MP Goverment DA: एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन से पहले सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

हाल ही में सरकारी कर्मचारियों को मिला था तोहफा 
हाल ही में इससे पहले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व वाली मप्र सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण मास के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की थी. सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की थी.सरकार ने महंगाई भत्ते को 3% बढ़ाकर 34% करने का निर्णय लिया था. यह महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के बराबर होगा.बता दें कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त के वेतन से दिया जाएगा.जिसका भुगतान सितंबर माह में किया जाएगा. इस फैसले से चालू वित्त वर्ष में करीब 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ सरकार पर आ जाएगा.

महंगाई भत्ता क्या है?
सरकारी कर्मचारियों के वेतन में लगातार वृद्धि की आवश्यकता होती है ताकि उन्हें बढ़ती कीमतों से निपटने में मदद मिल सके. यही कारण है कि सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ-साथ एक पेंशनभोगी को भी महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है.

Trending news