MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1184976

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

मप्र में तबादलों (MP Transfer) का दौर जारी है, आज शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS Transfer) के अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किये हैं. 

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

भोपाल: मप्र में तबादलों (MP Transfer) का दौर जारी है, आज शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS Transfer) के अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किये हैं. इस आदेश आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) को नवीन पदस्थापना (new posting) सौंपी गई है. वहीं  खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी के बाद कलेक्टर अनुग्रह पी को भी हटा दिया है. रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को खरगोन का कलेक्टर बनाया गया है.

शादी की दावत के लिए तीन जवानों की कर दी हत्या! अब शहीदों को मिलेगा सर्वोच्च सम्मान

चार जिलों के IPS  बदले गए.
पांच IPS अधिकारियों के तबादले...
- सीएम के निर्देश के बाद सिवनी एसपी कुमार प्रतीक को हटाने आदेश जारी. 
- झाबुआ एसपी आशुतोष को सतना एसपी बनाया गया...
- साम्प्रदायिक हिंसा में झुलसे खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाया गया..
- सतना एसपी धर्मवीर सिंह को खरगोन एसपी बनाया गया.
- अरविंद तिवारी को झाबुआ एसपी बनाया गया.
- अनुग्रहा पी को विशेष आयुक्त नई दिल्ली भेजा गया है.

इसके अलावा खरगोन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया हटाये गए हैं. वहीं मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक STF इन्दौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन बनाया गया है. खरगोन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया  को PHQ भेजा गया है. इसके अलावा तरुण भटनागर को निवाड़ी कलेक्टर बनाया गया है, जबकि निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को रतलाम कलेक्टर बनाया गया.

गुना घटना के बाद बैठक बुलाई थी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुना की घटना के बाद अपने निवास पर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियो की बैठक बुलाई थी. जिसमें ग्वालियर आईजी और सिवनी एसपी को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद देर शाम तक आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर आर्डर किए गए.

Trending news