700 करोड़ से हो रहा महाकाल मंदिर का विस्तार, जहां मूर्तियां खुद बताएंगी अपना इतिहास!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1128772

700 करोड़ से हो रहा महाकाल मंदिर का विस्तार, जहां मूर्तियां खुद बताएंगी अपना इतिहास!

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का काम तीन चरण में हो रहा है, जिसके पहले चरण का 85 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है. 

700 करोड़ से हो रहा महाकाल मंदिर का विस्तार, जहां मूर्तियां खुद बताएंगी अपना इतिहास!

राहुल सिंह राठौर/उज्जैनः मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का काम हो रहा है.जिसमें केंद्र और राज्य सरकार 703 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. मंदिर विस्तारीकरण के साथ ही यहां 90 से ज्यादा मूर्तियां भी लगाई जाएंगी, जो ऑडियो के जरिए खुद अपना इतिहास बताएंगी. श्रद्धालु क्यूआर कोड स्कैन करके किसी बड़े फिल्म अभिनेता की आवाज में मूर्ति का इतिहास जान पाएंगे.

पहले चरण का काम लगभग पूरा
विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का काम तीन चरण में हो रहा है, जिसके पहले चरण का 85 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है. मंदिर में बड़ी-छोटी 90 से ज्यादा नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. खास बात ये है कि इन मूर्तियों में क्यूआर कोड को स्कैन कर श्रद्धालु मूर्ति का पूरा इतिहास ऑडियो के जरिए सुन सकेंगे. यह ऑडियो किसी बड़े फिल्म अभिनेता की आवाज में होगा और ऐसी खबरें हैं कि यह काम अमिताभ बच्चन को सौंपा जा सकता है. 

हजारों साल तक रहेगा सुरक्षित
मंदिर में लगी मूर्तियों और दीवारों पर नक्काशी को ऐसे मैटेरियल से तैयार किया जा रहा है जो आने वाले हजारों वर्षों तक नहीं मिट सकेगा. मूर्तियों का रंग रोगन हल्का नहीं पड़ेगा और धूप, पानी और ठंडे मौसम का भी इन मूर्तियों पर असर नहीं पड़ेगा. महाकाल मंदिर के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी कॉरिडोर की तर्ज पर इसका उद्घाटन करने वाले हैं.

fallback

गुजरात व राजस्थान के कारीगर बीते 2 वर्षों से कार्य को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं. 108 स्तंभ, 90 से अधिक सनातन संस्कृति के इतिहास को दर्शाती तस्वीरें आपको गौरवान्वित महसूस करवाएंगी! मंदिर में इनके अलावा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र लाइट व साउंड वाटर लेज़र शो, शॉपिंग मॉल, सुविधाओं के लिए रेस्ट हाउस, पार्किंग, निशुल्क ई रिक्शा व अन्य सेवाएं शामिल हैं!

 

ये मूर्तियां बताएंगी इतिहास!

1.मूर्तियों में 9 फुट में भैरव, सती, पार्वती, ऋषि भृंगी, नंदिकेश्वर, शिवभक्त रावण, श्री राम, परशुराम, अर्जुन, सती, शुक्राचार्य, शनिदेव, ऋषि दधीचि, यक्ष, यक्षिणी, सिंह, बटुक व अन्य मूर्तियां शामिल हैं!

2.10 फुट की प्रतिमाओं में मां लक्ष्मी, मां पार्वती, माता पार्वती के साथ खेलते गणेश, हनुमान शिव अवतार, लेटे गणेश, सरस्वती व अन्य!

3. 11 फुट की प्रतिमाओं में प्रवेश द्वार पर गणेश, अर्धनारीश्वर, अष्टभैरव, ऋषि भारद्वाज, वशिष्ट, विश्वामित्र, गौतम, कश्यप, जमदग्नि आदि मूर्तियां हैं!

4.15 फुट की ऊंचाई की बात करें तो वीरभद्र द्वारा राजा दक्ष का वध, शिव बारात, मणि भद्र, गणेश, कार्तिकेय, शरब अवतार, खंडोबा अवतार, सूर्य कपालमोचल शिव, शिव नृत्य, 11 रुद्र, महेश्वर अवतार व अन्य!

5. 18 फुट की मूर्तियों की बात करें तो नटराज, शिव पुत्र, पंचमुखी हनुमान, चंदशेखर महादेव की कहानी, शिव व सती, समुद्र मंथन दृश्य व अन्य कई मूर्तियां शामिल हैं!

6.25 फुट ऊंची प्रतिमाओं की बात करें तो नीलकंठ महादेव, सती के शव के साथ शिव, शक्ति और श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं, कैलाश पर शिव, गजासुर संहार, आदि योगी शिव, योगेश्वर अवतार, कैलाश पर रावण व अन्य शामिल हैं!

Trending news