सावन के पहले सोमवार पशुपतिनाथ के भक्तों को मिली बुरी खबर, कांग्रेस ने उठाया मुद्दा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2347637

सावन के पहले सोमवार पशुपतिनाथ के भक्तों को मिली बुरी खबर, कांग्रेस ने उठाया मुद्दा

Sawan Somwar Pashupatinath Mandir: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा पर दरार दिखने से भक्त परेशान हो उठे. सावन के महीने में हजारों श्रद्दालु वहां जाते हैं. प्रतिमा पर दरार पड़ने की खबर मंदसौर के पूर्व में विधायक यशपाल सिसोदिया ने अपने एक्स (x) हैंडल पर दी. 

 

bad news from pashupatinath mandir on sawan somwar

Mandsaur News: शिव की आराधना करने वाले भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज सावन का पहला सोमवार है. शिव भक्त सुबह से व्रत रख शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के मंदसौर से भक्तों के लिए एक बुरी खबर सामने आई. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा पर दरार पड़ने की खबर सामने आई है. पशुपतिनाथ के मन्दिर में सावन के महीने में हजारों श्रद्दालु आते हैं. आपको बता दें प्रतिमा पर दरार पड़ने की खबर मंदसौर के पूर्व में विधायक यशपाल सिसोदिया ने दी. यशपाल सिसोदिया ने इसकी जानकारी अपने एक्स (x) हैंडल पर दी. गहरे तांबे की चट्टान से बनी मूर्ति में दरार पड़ना अपने आप में एक आश्चर्यजनक बात है. 

कांग्रेस को हो गई चिंता 
यशपाल सिसोदिया ने राज्य की बीजेपी सराकर को 4600 किलोग्राम की वजन वाली भगवान की प्रतिमा में हो रहे क्षरण को रोकने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाने की सलाह दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भगवान पशुपतिनाथ शिव के अवतार हैं. आठ मुख की इस प्रतिमा में दरार की खबर ने सबको निराश कर दिया. भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा की तस्वीर शेयर करते हुए यशपाल सिसोदिया ने लिखा श्रद्धा, भक्ति और आस्था का केंद्र "भगवान पशुपतिनाथ महादेव" की दिव्य एवं नयनाभिराम अष्टमूर्ति प्रतिमा दशपुर की नगरी मंदसौर (मध्य प्रदेश) में विराजित है,आशंका जताई जा रही है और संभावनाएं बताई जा रही है कि "प्रतिमा के मुख पर दरार पड़ रही है", यदि ऐसा है तो तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाकर, जानकारों से सलाह लेकर प्रतिमा के शरण को रोका जाए. 

 

सिसोदिया ने सीएम मोहन यादव और प्रदेश के सीएम के हैंडल को टैग किया और लिखा भारत सरकार का पुरातत्व विभाग तथा मध्य प्रदेश के पुरातत्व विशेषज्ञ एवं श्री दिलीप कुमार यादव से आवश्यक दिशा निर्देश एवं उचित कार्यवाही किए जाने का आग्रह है.

Trending news