Mangal Dosh Upay: कुंडली में मंगल दोष से शादी में आ रही देरी, मंगलवार को करें ये उपाय, रिश्तों की लग जाएगी लाइन
Advertisement

Mangal Dosh Upay: कुंडली में मंगल दोष से शादी में आ रही देरी, मंगलवार को करें ये उपाय, रिश्तों की लग जाएगी लाइन

mangal dosh se bachne ke upay: यदि आपके कुंडली में मंगलदोष है, जिसके चलते शादी में विलंभ हो रहा है या करियर में समस्या उत्पन्न हो रही है तो आज हम आपको मंगल दोष दूर करने के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे मंगलवार के दिन करने से मंगलदोष का प्रभाव कम होता है. 

Mangal Dosh Upay: कुंडली में मंगल दोष से शादी में आ रही देरी, मंगलवार को करें ये उपाय, रिश्तों की लग जाएगी लाइन

Mangal Dosh Upay:  ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. मंगल को वीरता, शौर्य और साहस का प्रतीक माना जाता है. साथ ही इसे विवाह, भवन व भूमि का कारक ग्रह भी माना गया है. यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष (mangal dosh) हो तो उसके विवाह (marriage) में कई तरह की रुकावट आती है और विवाह होने में देरी होता है. ऐसे में यदि आपके कुडंली में मंगल दोष है तो आपको इस दोष को दूर करना बहुत आवश्यक है, क्योंकि मंगलदोष के चलते अच्छे रिश्ते नहीं मिलते हैं, यदि मिल भी जाते हैं तो अधिक समय तक टिक पाते हैं. आइए जानते हैं मंगल दोष से मुक्ति के उपाय... 

आठवें भाव का मंगलदोष होता है बहुत खराब
यदि आपके कुंडली में मंगल आठवें भाव में स्थित है तो यह कुंडली मंगल दोष वाली मानी जाएगी. आठवें भाव का मंगल भाव बहुत खराब माना जाता है. यह बड़ी दुर्घटना को दावत देता है. यदि आपके आठवे भाव में मंगल है तो आप बहुत संभल कर चले. किसी भी बड़े, विधवा स्तरी का अपमान न करें, गुस्से को काबू में रखें, वरना मुसीबत में फंस सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल दोष से मुक्ति के कई सरल उपाय बताए गए हैं. 

मंगलदोष से मुक्ति के लिए मंगलवार को करें ये उपाय
हिंदू धर्म में हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इंसान के जीवन में चाहे कितना बड़ा संकट क्यों न हो, यदि आप हनुमान जी का नाम लें लेंगे तो आपको इन दोषों से मुक्ति मिल जाएगी. ऐसे में यदि आपके कुंडली में मंगल दोष है, जिसके चलते विवाह में देरी हो रही है तो आप मंगलावर के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ मंगल ग्रह की पूजा करें. मंगलवार के दिन सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद मंगल दोष निवारण के नीचे दिए गए मंत्र का स्मरण करें-

मंगल ग्रह का प्रार्थना मंत्र

'ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।
कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।'

मंगल गायत्री मंत्र

ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय
धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात।

मंगल का नाम मंत्र

ॐ अं अंगारकाय नम: ॐ भौं भौमाय नम:"
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना
मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।

उपरोक्त उपाय को लगातार 11 मंगलवार को करें, ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से मंगल दोष से छुटकारा मिल जाएगा और आपके विवाह या करियर में आ रही रुकावट दूर हो जाएगी.  

मंगलदोष निवारण उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई लड़की मांगलिक है, किंतु लड़का मांगलिक नहीं तो मंगल दोष के प्रभाव को खत्म करने के लिए किसी पंडित विद्वान से राय लेकर  पीपल विवाह, कुंभ विवाह या शालिग्राम विवाह कराएं. इसके बाद उस लड़के से शादी करने पर मंगलदोष का प्रभाव नहीं लगता है. 

ये भी पढ़ेंः Neem Ped Ke Upay: शनि-केतु या पितृदोष से परेशान हैं? करें नीम के पेड़ के ये अचूक उपाय; तुरंत मिलेगा छुटकारा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news