Mountaineer Megha Parmar Joins Congress: एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार, आज छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम व पीसीसी प्रमुख कमलनाथ के सामने उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.
Trending Photos
Mountaineer Megha Parmar joins Congress: एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार आज कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं. छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम व पीसीसी प्रमुख कमलनाथ के सामने उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. बता दें कि मेघा शिवराज सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं.
मेघा परमार के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर पार्टी प्रवक्ता पीयूष बेबेले ने ट्वीट किया, "प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल.छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के सामने ली कांग्रेस की सदस्यता. मेघा बोलीं कमलनाथ जी नहीं होते तो शायद मैं माउंट एवरेस्ट फतह नहीं कर पाती. कमलनाथ जी ने फिल्मी अभिनेत्रियों की जगह किसान की बेटी को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाया था."
MP में NIA और ATS ने मारी रेड, 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार; HUT से जुड़ी होने की खबर
कौन हैं मेघा परमार?
बता दें कि मेघा परमार ने 22 मई, 2019 को सुबह 5 बजे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया था. माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारतीय ध्वज फहराने वाली मेघा का जन्म मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भोज नगर गांव में हुआ था. किसान परिवार में जन्मी मेघा ने जीवन में काफी संघर्ष देखा है. साथ ही, पिछले साल मेघा परमार ने 147 फीट (45 मीटर) की टेक्निकल स्कूबा डाइविंग कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
*Big Breaking*
*प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल *
*छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के सामने ली कांग्रेस की सदस्यता।*
*मेघा बोलीं कमलनाथ जी नहीं होते तो शायद मैं माउंट एवरेस्ट फतह नहीं कर पाती।*
*कमलनाथ जी ने फिल्मी अभिनेत्रियों की जगह… pic.twitter.com/VYNMmX8H5r
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) May 9, 2023
गौरतलब है कि 2019 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माउंट एवरेस्ट फतह कर देश व प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली मेघा परमार व भावना डेहरिया को 15 लाख प्रोत्साहन राशि व 3 लाख स्वैच्छिक अनुदान राशि देकर सम्मानित किया था.