MP Political Story: कभी मध्य प्रदेश की सियासत में खूब चलता था इन डकैतों का सिक्का, किसी ने ज्वाइन की राजनीति तो कोई हो गया गुमनाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1785252

MP Political Story: कभी मध्य प्रदेश की सियासत में खूब चलता था इन डकैतों का सिक्का, किसी ने ज्वाइन की राजनीति तो कोई हो गया गुमनाम

MP Political Story: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. सियासी जानकार गुणा गणित बैठाने में जुट गए हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब मध्य प्रदेश की राजनीति में इन डकैतों का बोलबाला रहता था. इनके इशारे पर एमपी में वोट पड़ते था.

MP Political Story: कभी मध्य प्रदेश की सियासत में खूब चलता था इन डकैतों का सिक्का, किसी ने ज्वाइन की राजनीति तो कोई हो गया गुमनाम

MP Political Story: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. राजनेता धन बल बाहुबल और जनबल की बदौलत फिर से कुर्सी हथियाने के प्रयास में जुट गए हैं. इसी बीच हम आपको बताने चल रहे हैं मध्य प्रदेश के उन डकैतों के बारे में जिनका किसी जमाने में चुनाव में दखल रहता था और इनकी धाक से मध्य प्रदेश के सियासी फैसले तय होते थे. एक दौर ऐसा आया जब इन डकैतों ने राजनीति में भी नाम कमाया. आइए जानते हैं इनके बारे में.

फूलन देवी 
जब - जब मध्य प्रदेश के डाकुओं की बात होती है तो उसमें फूलन देवी का नाम सबसे ऊपर आता है. फूलन देवी को डाकू बनने के लिए वक्त और हालात ने मजबूर किया था. बताया जाता है कि फूलन देवी के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था. जिसके बाद इसका बदला लेने के लिए वो डाकू बनने पर मजबूर हो गई और उसने 22 लोगों का कत्ल कर दिया. 

बढ़ते हुए विरोध और दुश्मनों के बीच फूलन देवी ने 1983 में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद जेल से निकलने के बाद फूलन देवी ने राजनीति में एंट्री ली और मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो गई. जिसका परिणाम ये हुआ कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर मिर्जापुर से चुनाव लड़ा और विजेता घोषित हुई.

ये भी पढ़ें: 30 या 31 कब है राखी? राशि अनुसार भाई को बांधे रक्षा सूत्र, सभी संकट हो जाएंगे दूर

प्रेम सिंह 
प्रेम सिंह का नाम एक जमाने में मशहूर डकैतों के रूप में गिना जाता था. बताया जाता है कि इनका प्रभाव भी तत्कालीन राजनीति में रहता था. लेकिन समय की मांग ने प्रेम सिंह को खुद राजनीति में आने के लिए विवश कर दिया. इसका नतीजा हुआ कि इन्होंने राजनीतिक पारी शुरू की और ये 1998 से 2003 कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने इन्होंने साल 2013 विधानसभा चुनाव चित्रकूट विधानसभा से चुनाव लड़ा और विजेता हुए. बताया जाता है कि एक जमाने में पूर्व सीएम अर्जुन सिंह के बेहद करीबी लोगों में गिने जाते थे.

मलखान सिंह 
मलखान सिंह का नाम उन डकैतों में गिना जाता था. जिन्होंने लोगों की नाक में दम करके रखा था. बताया जाता है कि मलखान सिंह ने 25 साल तक चंबल की घाटी में आतंक मचाया था. हालांकि इसके बाद वो अर्जुन की सरकार में आत्म समर्पण कर दिया था.  इसके बाद वो पंचायत चुनाव में विजेता घोषित हुआ. फिर राजनीति में अपना पांव पसारने लगा और 1996 में भिंड से सपा के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव में मैदान में उतरे थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पूर्व डाकू मलखान सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरह से बीजेपी के लिए प्रचार भी किया था.

ये भी पढ़ें: August Festival List: अगस्त महीने में पड़ रहें हैं कई त्योहार, घर जाना चाहते हैं तो नोट करें डेट

ददुआ 
एक वक्त था जब ददुआ के खौफ से पाठा के जंगलों में लोग डरे सहमें रहे थे. कहा जाता था कि राजनीति रहनुमा ददुआ से अपने पक्ष में वोट डालने के लिए निवेदन करते थे जिसके बाद ददुआ फरमान जारी करके वोट डालने के लिए कहते थे. बताया जाता है कि उसके गैंग के लोगों के द्वारा मुखबिर के सहारे गांवों में ये संदेश पहुंच जाता था कि किस पार्टी और किस प्रत्याशी को वोट देना है. ददुआ का आतंक उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से लेकर मध्य प्रदेश के विंध्य तक था ये इन इलाकों में चुनाव को प्रभावित करता था.

ये भी पढ़े: Asia Cup 2023: एशिया कप से होगा इन 5 युवा खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला, मिल सकता है विश्वकप में मौका

 

मनोहर सिंह गुर्जर 
डाकू मनोहर सिंह गुर्जर का भी नाम मध्य प्रदेश के डकैतों में गिना जाता था. हालांकि समय की बदलते चक्र ने मनोहर सिंह को राजनीति में आने पर विवश किया और ये 90 के दशक में भाजपा का दामन थाम लिया. इसके बाद ये मेहगांव से नगरपालिका अध्यक्ष बने.

ये भी पढ़े: बालों की लंबाई दोगुना कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय, 2 दिन में दिखेगा असर

ये भी पढ़ें: MP Seat Analysis: क्या इस बार अलीराजपुर में Congress का किला भेद पाएगी BJP? या कांग्रेस के पाले में रहेगी सीट, जानिए क्या कहते हैं चुनावी आंकड़े

Trending news