MP की इस सीट पर 2008 से चल रहा कांग्रेस का दबदबा, क्या BJP इस बार दिखाएगी दम, जानिए समीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1884455

MP की इस सीट पर 2008 से चल रहा कांग्रेस का दबदबा, क्या BJP इस बार दिखाएगी दम, जानिए समीकरण

Bhitarwar Vidhan Sabha Seat: भितरवार विधानसभा सीट से कांग्रेस के लाखन सिंह यादव लगातार 3 बार से विधायक चुने जा रहे हैं. बीजेपी के अनूप मिश्रा 1990 में केवल 1 बार जीत दर्ज कर पाए है उसके बाद से पार्टी के खाते में एक भी जीत नसीब नहीं हुई हैं. 

MP की इस सीट पर 2008 से चल रहा कांग्रेस का दबदबा, क्या BJP इस बार दिखाएगी दम, जानिए समीकरण

Bhitarwar Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सूबें की सारी पार्टियां लगी हुई हैं. खासकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. दोनों के लिए एक-एक सीट बहुत महत्वपूर्ण है. इसी सिलसिलें में बात करेंगे भितरवार विधानसभा सीट की जो ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के अंदर आता है. 2008 के चुनाव के बाद यह सीट कांग्रेस का गढ़ बनती जा रही है, कांग्रेस के लाखन सिंह यादव यहां से लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं, पिछले दो विधानसभा चुनाव से बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा चुनाव में खड़े हो रहे है पर पार्टी को जीत नहीं दिला पा रहे हैं. 

भितरवार के जातिगत समीकरण
यहां सबसे ज्यादा SCST के लगभग 52000 वोटर है. उसके बाद रावत 25 हजार, यादव 22 हजार, कुशवाहा 20 हजार, मुस्लिम और बघेल 13 हजार, ब्राह्मण और गुर्जर 10 हजार, क्षत्रिय 5 हजार एवं वैश्य 2 हजार वोटर है. लाखन सिंह यादव की इस सीट पर इतनी मजबूत पकड़ है कि बीजेपी इस किलें को भेद नही पाई हैं. इनको 2018 की कमलनाथ सरकार में पशुपालन मंत्री का पद दिया गया था. भाजपा भितरवार से इस बार किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है.

भितरवार सीट का राजनीतिक इतिहास 

पहले इस सीट को गिर्द विधानसभा के नाम से जाना जाने वाला, 2008 के परिसीमन के बाद इसे भितरवार के नाम से जाना जाता है, यहां के जातिगत समीकरण को समझने के बाद ये समझते है कि इस सीट से किस पार्टी से कौन विधायक चुन कर आए हैं-

1972 में भारतीय जन संघ पार्टी की विजयाराजे सिंधिया 10618 वोट से जीती थी. 
1977 में JNP पार्टी के विष्णु दत्त तिवारी 8920 वोट से जीते.
1980 में कांग्रेस के बालेंदु शुक्ला 1274 वोट से जीते.
1985 में कांग्रेस के बालेंदु शुक्ला 10894 वोट के अंतर से जीते.
1990 में BJP के अनूप मिश्रा 1646 वोट के अंतर से जीते.
1993 में बालेंदु शुक्ला कांग्रेस 4013 वोट से जीते.
1998 में BSP लाखन सिंह यादव  9652 वोट से जीते.
2003 में BJP बृजेन्द्र तिवारी 8584 वोट से जीते.
2008 में कांग्रेस के लाखन सिंह यादव 10488 वोट से जीते.
2013 में कांग्रेस के लाखन सिंह यादव 6548 वोट से जीते.
2018 में कांग्रेस के लाखन सिंह यादव 12130 वोट से जीते.

2018 में ऐसा रहे थे नतीजे 

2018 के विधानसभा चुनाव में भितरवार में लाखन सिंह यादव और अनूप मिश्रा के बीच चुनावी मुकाबले में लाखन सिंह ने 12,130 वोटों से चुनाव जीता था, 2018 का चुनाव जीतने के बाद लाखन सिंह यादव को कमलनाथ सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. जबकि 2013 में भी लाखन सिंह ने 6,548 वोटों से अनूप मिश्रा को हराया था.

Trending news