MP Election 2023: इंदौर-1 को किला बनने से रोकने BJP ने चला बड़ा दांव, जानिए क्या कहतें VIP सीट के समीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1888943

MP Election 2023: इंदौर-1 को किला बनने से रोकने BJP ने चला बड़ा दांव, जानिए क्या कहतें VIP सीट के समीकरण

Indore Assembly Seat Analysis: इंदौर जिले की अहम विधानसभा सीट इंदौर-1 पर आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) में जीत के लिए BJP ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है. पिछली बार इस जीत पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. आइए देखते हैं इस सीट का समीकरण- 

MP Election 2023: इंदौर-1 को किला बनने से रोकने BJP ने चला बड़ा दांव, जानिए क्या कहतें VIP सीट के समीकरण

Indore-1 Vidhansabha Seat: मध्य प्रदेश की राजनीति में इंदौर जिले की खास अहमियत है. 9 विधानसभा सीट वाले इस जिले के नेताओं को न सिर्फ प्रदेश की राजनीति के लिए बल्कि राष्ट्र स्तर पर भी जाना जाता है. इंदौर में 9 विधानसभा सीट में से वर्तमान में 6 सीट पर BJP का कब्जा है, जबकि 3 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इनमें से खास VIP सीट इंदौर-1 पर पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में BJP ने जीत के लिए कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतार दिया है. जानते हैं इस सीट के समीकरण- 

जानें इस सीट का सियासी समीकरण
इंदौर-1 विधानसभा सीट पर ज्यादातर BJP ने कब्जा किया. 2003 के चुनाव से आंकड़े देखें तो लगातार तीन बार BJP प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, लेकिन साल 2018 के चुनाव में समीकरण बदल गया और कांग्रेस ने जीत हासिल की.  साल 2003 में BJP से अंतर सिंह आर्य, 2008 में BJP से सुदर्शन गुप्ता, 2013 में फिर BJP के सुदर्शन गुप्ता ने जीत हासिल की. लेकिन साल 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने करीब 8000 वोट से जीत हासिल की. 

मतदाताओं की संख्या

  • इंदौर-1 विधानसभा सीट की बात करें तो साल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक इस क्षेत्र में कुल 3,49,102 मतदाता हैं.
  • कुल मतदाताओं की संख्या- 3,49,102 
  • पुरुष वोटर्स की संख्या-  1,84,785
  • महिला वोटर्स की संख्या- 1,64,307

ये भी पढ़ें- चंबल की इस सीट पर क्या अब हैट्रिक लगाएगी कांग्रेस? जातियां तय करती हैं हार-जीत, BSP किंगमेकर

जानें क्या है जातिगत समीकरण

  • इंदौर में 83.26% यानी 2,728,225 आबादी हिंदु है.
  • 12.67% यानी 4,15,142 संख्या मुसलमानों की है.
  • इसके बाद करीब 2.19% जैन आबादी है.
  • 0.78% आबादी सिख की है.
  • 0.56% आबादी इसाइयों की है.

संजय शुक्ला ने जीत की थी दर्ज
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में संजय शुक्ला ने पहली बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा और इंदौर-1 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने दो बार इस सीट से जीते BJP प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता को 8163 वोटों से हरा दिया था. शहर में उनकी अच्छी पकड़ है. 

कैलाश विजयवर्गीय ने मिटया इंदौर का पितृ दोष, 20 साल तक नहीं खाया अन्न; ऐसे पूरा किया संकल्प

BJP ने चला बड़ा दांव
इस साल फिर इंदौर-1 जीत पर वापसी के लिए BJP ने बड़ा दांव चला है. पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर 6 बार विधायक रहे और इंदौर के पूर्व मेयर कैलाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश का जन्म स्थान इंदौर ही है. वे जिले की अलग-अलग सीट से विधायक रहे हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार है जब वे इंदौर-1 क्षेत्र से मैदान में उतरेंगे. 

अब देखना ये होगा कि कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए किसे अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारती है. BJP की तीन लिस्ट जारी हो चुकी हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक अपना एक भी पत्ता नहीं खोला है.

Trending news