9 मार्च को मध्य प्रदेश का बजट पेश होना है. इससे पहले MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा है कि इस बजट से जनता को राहत मिलेगी.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. आगामी 9 मार्च को प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेगी, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि बजट में सरकार किसानों के साथ ही आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर फोकस कर सकती है. इस बीच मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से जनता को रहात मिलेगी.
औद्योगिक विकास को बढ़ावा
MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि बजट मध्य प्रदेश की जनता के लिए मीठा रहेगा पर शुगर फ्री होगा. मंत्री सकलेचा ने कहा बजट 2022 में जनता को महंगाई से राहत मिलेगी. रोजगार उन्मुखी बजट होगा. साथ ही संबल समेत अन्य योजनाओं का पैसा भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि औद्योगिक यूनिट को सपोर्ट करने वाली सरकार की योजनाओं का दायरा बढ़ेगा, जिससे नई औद्योगिक यूनिट लगेंगी और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी के तेवर पड़े नरम! बोले- हम जैसे नेता कमलनाथ के पांव की धूल के बराबर भी नहीं
सत्र में कुल 13 बैठकें
बता दें 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई का अभिभाषण के साथ ही सत्र की शुरूआत हो गई है. 9 को शिवराज सरकार अपना लेखा जोखा पेश करेगी. सत्र में कुल 13 बैठकें होगीं. 18 मार्च को होली और 22 मार्च को रंगपंचमी पर प्रदेश में अवकाश रहेगा. सत्र के दौरान अन्य शासकीय कार्य भी संपादित होंगे.
दिखेगी 2023 चुनाव की झलक
हर वर्ग को मध्य प्रदेश के बजट-2022 से बहुत सारी आश है. इस बीच कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही है. माना जा रहा है शिवराज सरकार धार्मिक योजनाओं के साथ ही आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए योजनाओं का ऐलान कर सकती है. इसके साथ ही किसानों पर सबसे ज्यादा फोकस होगा. प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बच्चों के लिए अलग चाइल्ड बजट होगा. कुल मिलाकर शिवराज सरकार के इस बजट में 2023 के विधानसभा चुनावों की झलक देखने को मिल सकती है.
WATCH LIVE TV