Madhya Pradesh Budget 2024: उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार का पहला बजट पेश कर दिया है. मोहन यादव सरकार का पहलाबजट 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का है. खास बात यह है कि यह आखिरी बजट से 16% ज्यादा है. इस बजट में सरकार ने जनता पर बोझ न बढ़ाते हुए कोई नया टैक्स नहीं लगाया. इसके अलावा पहले चल रही कोई भी योजना पर ब्रेक नहीं लगाया है, बल्कि कई योजनाएं शुरू करने का वादा किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहन सरकार के पहले बजट में महिलाओं का ध्यान रखते हुए उनसे जुड़ी योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण पढ़ते हुए बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 18984 करोड़ का प्रावधान, लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 1231 करोड़ का प्रावधान, महिला स्व-सहायता समूहों को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपए का भी प्रावधान और कन्या विवाह योजना के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य उज्ज्वला योजना के लिए 520 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है.


ये भी पढ़ें- जगदीश देवड़ा ने पेश किया मोहन सरकार का पहला बजट, एक क्लिक में देखिए बड़ी बातें


पेंशन योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान
वित्त मंत्री ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लिए 1144 करोड़ का प्रावधान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के लिए 392 करोड़ का प्रावधान, न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम विशेष पोषण आहार योजना के लिए 1167 करोड़ का प्रावधान, आंगनवाड़ी सेवाओं के लिए 3469 करोड़ का प्रावधान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 350 करोड़ का प्रावधान और महिला एवं बाल कल्याण संचालनालय के लिए 423 करोड़ का प्रावधान किया गया है.


ये भी पढ़ें- इन्होंने पेश किया था MP का पहला बजट, जानें इससे जुड़ा दिलचस्प इतिहास


हजारों पदों पर भर्तियों का ऐलान
इसके अलावा बजट में पुलिस विभाग में 7500, स्वास्थ्य विभाग में 46000 से ज्यादा, स्कूलों में शिक्षकों के साथ ही खेल और संगीत के 11 हजार पदों पर भर्तियों का वादा किया गया है. इन भर्तियों का फायदा भी सीधे राज्य की बेटियों को भी मिलेगा.