MP Employee DA Hiked: इन संविदा कर्मियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 34% डीए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1518184

MP Employee DA Hiked: इन संविदा कर्मियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 34% डीए

MP Central Zone Electricity Department Contract Employees DA Increased: मध्य प्रदेश सरकार ने सेंट्रल जोन बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 20% से बढ़ाकर 34% कर दिया है.बता दें कि इस बढ़ोतरी के बाद संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मियों के बराबर ही महंगाई भत्ता मिलेगा.

MP Employee Dearness Allowance Increased

MP Employee Dearness Allowance Increased: मध्य प्रदेश के सेंट्रल जोन बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि की है. बता दें कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में जो मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग में कार्यरत 6000 संविदा अधिकारी और कर्मचारी हैं. सरकार के इस फैसले के बाद इन कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा.

कितना महंगाई भत्ता बढ़ाया गया 
बता दें कि वर्तमान में संविदा पर कार्यरत इन कर्मचारियों को वर्तमान में 20 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. अब सरकार ने महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है. जो नियमित कर्मचारियों के बराबर है. यानी सरकार ने महंगाई भत्ते में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की है. सरकार कर्मचारियों को यह डीए एक जनवरी 2023 से देगी. इस बढ़ोतरी के बाद हर वर्ग के कर्मचारियों-अधिकारियों को 2 से 5 हजार तक बढ़ी हुई सैलरी मिल पाएगी.

एक तबका अभी भी संतुष्ट नहीं 
हालांकि, इसके बाद भी केंद्रीय क्षेत्र के बिजली विभाग का एक तबका अभी भी संतुष्ट नहीं है और उनकी नाराजगी का कारण उनके संविदा परीक्षण सहायकों की बुनियादी विसंगति का मसला हल नहीं होना है. बता दें कि कई कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने या आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग में मर्ज करने जैसी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे.

20 जनवरी से हड़ताल पर चले जाएंगे
असंतुष्ट वर्ग का कहना है कि मुख्य ऊर्जा सचिव ने हमें आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के भीतर उनकी मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात होगी. वहां पर उनकी मांगों को रखा जाएगा. कर्मचारियों का कहना है कि अगर वे मुख्यमंत्री शिवराज से नहीं मिलते हैं और उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे 20 जनवरी से हड़ताल पर चले जाएंगे.

Trending news