सहकारिता मंत्री ने किसानों की कर्ज माफी पर किया बड़ा खुलासा, कमलनाथ को लेकर कही ये बात
Advertisement

सहकारिता मंत्री ने किसानों की कर्ज माफी पर किया बड़ा खुलासा, कमलनाथ को लेकर कही ये बात

मंत्री ने कहा कि अभी भी सहकारी सोसाइटीज पर करीब 2800 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ है, जो कमलनाथ सरकार का पाप है. 

सहकारिता मंत्री ने किसानों की कर्ज माफी पर किया बड़ा खुलासा, कमलनाथ को लेकर कही ये बात

प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि कमलनाथ ने किसानों के पैसे से ही उनका कर्ज माफ किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ की कर्ज माफी के चलते ही मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी अब भी करीब 3 हजार करोड़ रुपए के घाटे में है. किसानों को खाद-बीज ना मिलने के लिए भी पूर्व की कमलनाथ सरकार जिम्मेदार है. 

कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने ZEE मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से बात करते हुए कहा कि एमपी की सहकारिता की दुर्दशा कमलनाथ ने की है. उन्होंने कहा कि सहकारी सोसाइटी में किसानों का पैसा रहता है, कमलनाथ ने उसी पैसे में से किसानों का 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया. भदौरिया ने आरोप लगाया कि सहकारी सोसाइटीज पर 5 हजार करोड़ का बोझ कमलनाथ ने डाला.

उन्होंने कहा कि अभी भी सहकारी सोसाइटीज पर करीब 2800 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ है, जो कमलनाथ सरकार का पाप है. उसे हमारी सरकार हटाने का प्रयास कर रही है. मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सहकारिता के लिए जाना जाता है, उसे कमलनाथ ने चौपट कर दिया. उन्होंने बताया कि प्रदेश की 4500 सहकारी सोसायटी में चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. पूर्व की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने सहकारी सोसाइटी के चुनाव भी नहीं कराए. 

Trending news