MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement

MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 26 फरवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 26 February 2023

MP Daily Current Affairs 26 February 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस. 

1.केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 24 फरवरी को किस जिले में शबरी माता की जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ में भाग लिया?
उत्तर: सतना

2.हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कितने करोड़ की लागत से बने सतना जिले में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया? 
उत्तर: 550 करोड़

3.ओंकारेश्वर नर्मदा नदी के तट पर 'कार्तिक मेला' किस जिले में आयोजित किया जाता है?
उत्तर:खंडवा

4.एमपी में सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(Information Technology University) कहां स्थापित है?
उत्तर:ग्वालियर

5.मध्य प्रदेश राज्य का पहला और एकमात्र यूनानी मेडिकल कॉलेज (Unani Medical College) किस जिले में है?
उत्तर:बुरहानपुर

6.डिफेंस पार्क (Defense Park) किस जिले की सबलगढ़ तहसील में स्थापित किया गया है?
उत्तर: मुरैना

7.भगवान सूर्य को समर्पित प्राचीन मरखेड़ा (Ancient Madkhera Sun Temple) सूर्य मंदिर किस जिले में स्थित है?
उत्तर:टीकमगढ़

8.प्रगति मैदान में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले  (World Book Fair) का उद्घाटन कौन करेगा?
उत्तर:धर्मेंद्र प्रधान (केंद्रीय शिक्षा मंत्री)

9.मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को विश्व बैंक का अध्यक्ष बनने के लिए कौन नामित किया है? 
उत्तर:जो बिडेन

10.राज्य थिंक टैंक मित्रा के सीईओ (CEO of state think tank MITRA) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर:प्रवीण परदेशी

Trending news