MP Election: बीजेपी प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट का सबको इंतजार है, ऐसे में सिटिंग विधायक अपने टिकट की तिकड़म में जुट गए हैं.
Trending Photos
MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तक प्रत्याशियों की चार लिस्ट जारी कर चुकी हैं, जिसमें 136 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो चुका है. खास बात यह है कि चौथी लिस्ट में बीजेपी ने अपने सिटिंग विधायकों को टिकट दिया था, ऐसे में माना जा रहा है कि जिन विधायकों के नाम चौथी लिस्ट में नहीं आए हैं, उनका टिकट इस बार कट सकता है. इन्हीं संभावनाओं को लेकर बीजेपी एक विधायक ने टिकट के लिए तिकड़म लगाना शुरू कर दी है. विधायक के समर्थन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भोपाल में सीएम हाउस पहुंच गए.
विधायक राम दांगोरे ने लगाया जोर
दरअसल, खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राम दांगोरे के समर्थन में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सीएम हाउस पहुंचे और राम दांगोरे को फिर से टिकट देने की मांग की है. माना जा रहा है कि बीजेपी के सर्वे में विधायक की रिपोर्ट सही नहीं आई है, ऐसे में उनका टिकट काटा भी जा सकता है. लेकिन इन सब अटकलों के बीच ही उनके समर्थक फिर से विधायक को टिकट देने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP में ABGP पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, CM शिवराज के खिलाफ भी प्रत्याशी
दवाब की राजनीति
बीजेपी विधायक के समर्थकों का इस तरह से राजधानी भोपाल में सीएम हाउस पहुंचकर प्रदर्शन करना टिकट के लिए तिकड़म माना जा रहा है. माना जा रहा है कि बीजेपी में अंदर ही अंदर दवाब की राजनीति चल रही है. हालांकि स्थिति प्रत्याशियों के ऐलान के बाद ही तय होगी.
पंधाना में BJP टिकट बदलने की परंपरा
दरअसल, पंधाना से वर्तमान विधायक राम दांगोरे के डर की सबसे बड़ी वजह बीजेपी की परंपरा मानी जा रही है. खंडवा जिले की इस सीट पर बीजेपी ने 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में लगातार तीन जीत हासिल की हैं, लेकिन पार्टी ने यहां से हर बार प्रत्याशी बदला है. ऐसे में प्रत्याशी को बदलने का दांव पार्टी को जीत दिलाता रहा है. इस बार भी पंधाना सीट पर बीजेपी में कई दावेदार नजर आ रहे हैं. ऐसे में विधायक राम दांगोरे के डर की एक वजह यह भी मानी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः विंध्य के दिग्गज नेता की कांग्रेस में हो सकती है घर वापसी, दिलचस्प है सियासी सफर