MP Election 2023: ABGP पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, CM शिवराज के खिलाफ उतारा प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1913511

MP Election 2023: ABGP पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, CM शिवराज के खिलाफ उतारा प्रत्याशी

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव का ऐलान होने के बाद  ABGP पार्टी ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. 

 

 ABGP पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव की घोषणा होने के बाद राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. ABGP पार्टी ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें ज्यादातर महाकौशल अंचल की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. खास बात यह है कि पार्टी ने पूर्व अध्यक्ष रही मोनिका शाह बट्टी के खिलाफ भी छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. मोनिका शाह बट्टी बीजेपी की तरफ से यहां प्रत्याशी हैं. 

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने उतारे 21 प्रत्याशी 

दरअसल, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने  महाकौशल और मध्य भारत अंचल की 21 सीटों पर प्रत्याशियों को नामों का ऐलान कर दिया है. जिसमें अमरवाड़ा सीट पर संतलाल परतेती को प्रत्याशी बनाया गया है. यहां से पार्टी की पूर्व अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी बीजेपी की प्रत्याशी हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. ऐसे में पार्टी यहां पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी में हैं. 

इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी 

  • संतलाल परतेती, अमरवाड़ा 
  • पवनशाह सरयाम, चौरई 
  • संतोषी डेहरिया, परासिया 
  • वासुदेव कुमरे, पॉढुर्णा 
  • देवदास परतेती, सौंसर 
  • झमकलाल सरयाम, जुन्नारदेव
  • मोहनलाल धुर्वे, गाडरवारा 
  • अनिल झारिया, गोटेगांव 
  • मुकेश भलावी, नरसिंहपुर 
  • नरेंद्र कुमार मण्डोलिया, इछावर 
  • रामकृष्ण पूर्वों, सांची 
  • अशोक इवने, बुधनी 
  • किशोर भारती, सीहोर 
  • विष्णु सिंह पुरविया, कालापीपल 
  • मुरली सिंह जाटव, हुजूर 
  • भुजबल सिंह, नरेला 
  • सुखदेव पंद्रे, लखनादौन 
  • राकेश महाले, आमला 
  • आरती कंगाले, मुलताई 
  • दीपेश धुर्वे, जबलपुर पश्चिम 

सीएम शिवराज के खिलाफ प्रत्याशी 

खास बात यह है कि अखिल भारतीय गोडवाना पार्टी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बुधनी विधानसभा सीट से अशोक इवने को प्रत्याशी बनाया है. बताया जा रहा है कि गोडवाना पार्टी ने बसपा के साथ भी गठबंधन किया है. ऐसे में गोडवाना पार्टी क्या कमाल करती है यह तो देखने वाली बात होगी. 

ये भी पढ़ेंः विंध्य के दिग्गज नेता की कांग्रेस में हो सकती है घर वापसी, तीन अलग-अलग पार्टियों से रह चुके हैं MLA

Trending news