ग्वालियर निकाय चुनाव के रण में उतरे सिंधिया, बोले- वह सकारात्मक राजनीति करते हैं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1242665

ग्वालियर निकाय चुनाव के रण में उतरे सिंधिया, बोले- वह सकारात्मक राजनीति करते हैं

सिंधिया ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. सरकार के ग्वालियर के विकास के लिए कई हजार करोड़ रुपए के विकास के प्लान हैं. ऐसे में डबल इंजन की सरकार को तीसरे इंजन के रूप में नगर सरकार की जरूरत है. 

ग्वालियर निकाय चुनाव के रण में उतरे सिंधिया, बोले- वह सकारात्मक राजनीति करते हैं

शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियरः मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होना है. ऐसे में प्रचार के लिए आज और कल का दिन बेहद अहम है क्योंकि 5 जुलाई से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. यही वजह है कि चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चुनाव प्रचार में उतर गए.

सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हुए हैं. इस दौरान छोटी-छोटी चौपालों के जरिए जनता से मिल रहे हैं और समाज के हर वर्ग के पास पहुंच रहे हैं. आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने वकीलों से बातचीत की. साथ ही अपील की कि वह इस बार चुनाव में भाजपा का हाथ मजबूत करें. 

सिंधिया ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. सरकार के ग्वालियर के विकास के लिए कई हजार करोड़ रुपए के विकास के प्लान हैं. ऐसे में डबल इंजन की सरकार को तीसरे इंजन के रूप में नगर सरकार की जरूरत है. सिंधिया ने दावा किया कि सभी निकायों में उनकी पार्टी की सरकार बन रही है. सिंधिया ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोग विपक्ष को जानते हैं कि वो किस उद्देश्य से और किसी नीति से काम कर रहे हैं लेकिन वह ग्वालियर के विकास के लिए लोगों से वोट मांगने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष क्या करता है, यह वह जाने लेकिन वह सकारात्मक राजनीति करते हैं. 

बता दें कि रविवार शाम 6 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आ रहे हैं. वो ग्वालियर के कोटेश्वर शिव मंदिर से मुरार बरादरी तक रोड शो करेंगे. सीएम के साथ इस रोड शो में ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.  

Trending news