Indore Betul National Highway: इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर बने नर्मदा ब्रिज पर पांचवा गड्डा होने की बड़ी खबर सामने आई है. निर्माण काम चलने के कारण इंदौर, बैतूल, खंडवा से आ रहे भारी वाहनों के लिए ये हाईवे प्रतिबंधित किया गया है.
Trending Photos
Indore Betul National Highway: मध्य प्रदेश के हरदा से एक बार फिर पुल से जुड़ी हुई खबर सामने आई है. बता दें कि इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर हंडिया और नेमावर के बीच बने नर्मदा ब्रिज पर एक और गड्ढा हो गया है, इससे पहले भी गड्ढे की खबर सामने आ चुकी है, इसके बावजूद अब तक इसकी सही तरीके से मरम्मत नहीं करवाई गई है. इस पुल पर पांचवा गड्डा होने की खबर है, जानकारी के अनुसार पुल के 9वें पिलर के पास एक फीट का गड्डा हो गया है. पुलिस प्रशासन को खबर मिलते ही भगदड़ मच गई. तुरंत वहां पर बेरिकेड्स लगाकर इंदौर, बैतूल, खंडवा से आ रहे भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है.
स्टील की प्लेट से करेंगे बेल्डिंग का काम
जानकारी के अनुसार गड्डे की खबर मिलने के दो घंटे बाद नेशनल हाईवे की पीडब्ल्यूडी टीम भी वहां मौके पर पहुंची. पीडब्ल्यूडी टीम ने रविवार को अस्थाई मरम्मत का कार्य किया. उन्होंने तीन प्लेट्स को जोड़कर, लोहे से बेल्डिंग डंग कर सीमेंट-क्रांकीट भरा था. इसके बाद सोमवार को इंदौर से स्टील की प्लेट आने के बाद फिर से गड्डे वाली जगह पर बेल्डिंग की जाएगी.
अगस्त महीने ही हुई थी गड्डे के पास वाली जगह मरम्मत
नर्मदा ब्रिज कोई आज का नहीं बना हुआ बल्कि 43 साल पुराना है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस पूल की अगस्त के महीने में ही गड्डे के पास वाली जगह पर मरम्मत करवाई गई थी. लेकिन 66 वें दिन ही इसी जगह की साइड में ही गड्डा दोबारा हो गया. सरकार को इनकी पक्की मरम्मत पर ध्यान देने की जरूरत है ऐसा इसलिए क्योंकि इस पूल पर बहुत सारे वाहनों की आवाजाही होती रहती है. इस तरह बार-बार गड्डे होने से किसी भी वक्त बुरी दुर्घटना होने की आशंका है.
देखरेख के अभाव में हो रहे हैं गड्डे
43 साल पुराने नर्मदा ब्रिज की देखरेख के अभाव में लगातार गड्ढे हो रहे हैं. बता दें कि जब ब्रिज की जांच की गई तो इस दौरान करीब 280 से अधिक गड्ढे मिले थे. इसके बाद नेशनल हाईवे की पीडब्ल्यूडी टीम ने पुल की मरम्मत करके इन गड्ढों को भरने का काम किया. लेकिन मरम्मत के चौथे दिन ही 2 अगस्त को एक फीट का गड्डा वापस हो गया. लगातार हो रहे गड्डों पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.
किसने बनवाया था पूल
इस नर्मदा पूल को 2 दिसंबर 1981 को बनवाया गया था. इस पुल में करीब 18 पिलर बनाए हुए है. इनकी लंबाई लगभग 1 किलोमीटर बताई जा रही है. बता दें कि इस पुल को मुंबई की बांका कंपनी ने बनवाया था. इस पूल का उद्घाटन उस समय पद पर काम कर रहे मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र सेठी ने किया था. 2009 में भी ब्रिज में बड़ा सा छेद होने की खबर आई थी. इससे वाहनों का काफी दिनों तक आनाजाना प्रभावित हुआ.
ये भी पढें: भोपाल के लोगों के लिए जरूरी खबर, इन इलाकों में आज फिर होगी बिजली कटौती
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!