चुनावी समर में कांग्रेस की महिला MLA ने अपनी ही पार्टी के नेता पर लगाया बड़ा आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1892340

चुनावी समर में कांग्रेस की महिला MLA ने अपनी ही पार्टी के नेता पर लगाया बड़ा आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की महिला विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई है. 

मध्य प्रदेश न्यूज

MP News: मध्य प्रदेश के चुनावी समर के बीच कांग्रेस की महिला विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला विधायक ने पार्टी नेता पर शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले में जांच की बात कही है. 

MLA कल्पना वर्मा ने की शिकायत 

दरअसल, सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने कांग्रेस नेता मनोज बागरी बबलू और उनके समर्थकों पर अभद्रता और धक्का-मुक्की करने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला विधायक ने पुलिस को बताया कि मनोज बागरी और उनके कुछ साथियों ने शराब पीकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए, सभी ने विधायक का विरोध किया. इस बीच जब विधायक कल्पना वर्मा बात करने के लिए गाड़ी से उतरी तो उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की गई और उनकी महिला असिस्टेंट के साथ भी धक्का मुक्की की गई. 

टिकट की दावेदारी कर रहे हैं मनोज 

विधायक कल्पना वर्मा ने बताया कि आरोपी मनोज बागरी भी कांग्रेस पार्टी के ही नेता है और टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. फिलहाल मामला एक एससी महिला विधायक के साथ अभद्रता से जुड़ा हुआ है. लिहाजा पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत दर्ज करते हुए जांच की बात कही है. 

उपचुनाव में बनी थी विधायक 

बता दें कि कल्पना वर्मा सतना जिले की आरक्षित रैगांव विधानसभा सीट से उपचुनाव में विधायक चुनी गई थी. वह इस बार भी चुनाव में कांग्रेस की तरफ से टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. वहीं यह मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. जिससे सतना जिले की राजनीति एक बार फिर गर्माती नजर आ रही है. 

ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची,9 उम्मीदवार घोषित

 

Trending news