MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है.जहां कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य यजमान की पत्नी के साथ भाग गया.
Trending Photos
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश (MP News) के छतरपुर जिले की बात करें तो पिछले कई दिनों से बागेश्वर धाम की वजह से पूरे देश के लोग इस जिले का नाम जानने लगे हैं. अब मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है क्योंकि इस जिले से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को कथा करवाना बहुत महंगा पड़ गया क्योंकि कथा सुनाने आए कथावाचक पंडित धीरेंद्र आचार्य का शिष्य यजमान की पत्नी को लेकर भाग गया. जिसके बाद पीड़ित पति ने जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. जहां पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानें पूरा मामला?
मीडिया पोर्टल अमर उजाला डॉट कॉम के मुताबिक, बता दें कि इस पूरे मामले की शुरुआत 2 साल पहले हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में चित्रकूट के आचार्य धीरेंद्र आचार्य गौरीशंकर मंदिर में रामकथा करने आए थे, जिसका आयोजन राहुल तिवारी ने किया था. इसी दौरान धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे का राहुल तिवारी की पत्नी से संपर्क हुआ. जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज कर लिया. फिर उन दोनों में बातचीत होने लगी.मामले में फरियादी राहुल तिवारी का आरोप है कि इसी साल 5 अप्रैल को उसकी पत्नी को भगाकर नरोत्तम दास ले गया.
MP News: मणिपुर में फंसे MP के छात्रों को इस तरह वापस लाएगी शिवराज सरकार, प्रक्रिया हुई शुरू
पत्नी ने पति के साथ रहने से कर दिया इनकार
आपको बता दें कि शिकायत दर्ज कराने के एक महीने बाद फरियादी पति की पत्नी मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में बयान दर्ज कराने के लिए उसे थाने बुलाया, जहां उसने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया और कहा कि वह चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तमदास दुबे के साथ रहेगी.
कोई केस नहीं बनता है:एसपी अमित सांघी
वहीं मामले को लेकर छतरपुर के एसपी अमित सांघी का कहना है कि इस मामले में कोई केस नहीं बनता है क्योंकि विवाद के चलते महिला अपने पति राहुल तिवारी के साथ नहीं रहना चाहती थी. फिर भी पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.