MP निकाय चुनाव के रण की आज से शुरुआत, जानिए कब-कब क्या होगा?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1215647

MP निकाय चुनाव के रण की आज से शुरुआत, जानिए कब-कब क्या होगा?

MP निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे और इनके लिए नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से हो सकेगा. सुबह 10.30 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

MP निकाय चुनाव के रण की आज से शुरुआत, जानिए कब-कब क्या होगा?

आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. सुबह 10.30 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 18 जून तक चलेगी. निर्वाचन की सूचना, सीटों के आरक्षण की सूचना और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी आज ही हो जाएगा. नामांकन के बाद 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जून है. इसी तारीख को चुनाव चिन्ह का आवंटन हो जाएगा. 

इस तारीख को होगा मतदान
एमपी निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 17 और 18 जुलाई को चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. बता दें कि एमपी नगरीय निकाय चुनाव में कुल 347 नगरीय निकायों का चुनाव होगा. पार्षद और 16 नगर पालिका निगमों के मेयर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा. वहीं नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा. 

मेयर पद के लिए नामांकन करने के लिए 20 हजार, नगर पालिका निगम के पार्षद के लिए 5 हजार, नगर पालिका परिषद के पार्षद के लिए 3 हजार और नगर परिषद के पार्षद के लिए 1 हजार रुपए की राशि जमा करनी होगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए नामांकन के समय आधी राशि जमा करनी होगी. 

नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से नामांकन कर सकते हैं. निकाय चुनाव के पहले चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका परिषद, 86 नगर परिषद के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के लिए मतदान होगा. 

निकाय चुनाव के लिए प्रदेश भर में 19,977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अलीराजपुर, मंडला और डिंडौरी जिलों में निकायों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के चलते यहां बाद में चुनाव कराए जाएंगे. 

Trending news