मध्य प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों को तबादले किए गए हैं.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. एक साथ कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसमें कुछ जिलों के एसपी भी शामिल हैं, जिन्हें दूसरी जगह पर ट्रांसफर किया गया है.
13 आईपीएस अफसरों के तबादले
मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर तैनात अरुणा मोहन राव को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन सेवा पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. विशेष पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक सतर्कता में तैनात जीपी सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.
इन जिलों के एसपी बदले
वहीं इस सर्जरी में कई जिलों के एसपी भी बदले गए है. सागर और भिंड जिले के एसपी बदल दिए गए हैं. सागर के एसपी अतुल सिंह को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर भेजा गया है. उनकी जगह तरुण नायक को सागर का नया एसपी बनाया गया है. जबकि भिंड के एसपी मनोज कुमार सिंह को भी पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. जबकि शैलेंद्र सिंह चौहान को भिंड का नया एसपी बनाया गया है. इस तरह दो जिलों के एसपी बदले गए हैं.
पुलिस विभाग में हुई इस सर्जरी के आदेश जारी कर दिया गया है. यह सर्जरी अहम मानी जा रही है, क्योंकि कुछ दिनों से पंचायत चुनाव की चर्चा भी चल रही है.
ये भी पढ़ेंः ये अधिकारी बन सकते हैं भोपाल इंदौर के पहले कमिश्नर, नरोत्तम मिश्रा बोले-CM को भेज दिया है ड्राफ्ट
WATCH LIVE TV