MP Politics: कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, कहा; दिग्विजय-कमलनाथ सठिया गए हैं बुढ़ापे में...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1709993

MP Politics: कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, कहा; दिग्विजय-कमलनाथ सठिया गए हैं बुढ़ापे में...

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में कांग्रेसियों को लेकर बड़ी बात बोली है. उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है.  

 

MP Politics: कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, कहा; दिग्विजय-कमलनाथ सठिया गए हैं बुढ़ापे में...

शिव कुमार/इंदौर: चुनाव करीब आते ही बयानों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में तीन दिवसीय मालवा किसान मेले के आयोजन में इंदौर के कृषि महाविद्यालय परिसर में पधारे मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विभाग मंत्रालय मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, वो क्या कहते हैं यह उनको खुद को समझ में नहीं आता है. वह सठिया गए हैं और साथ ही कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी भी सठिया गए हैं.

पूरी दुनिया को निराशा से आशा में बदल रहे हैं मोदी- कमल पटेल
वहीं नए सांसद भवन के लोकार्पण को विपक्ष बहिष्कार कर रहे हैं. जिस पर कमल पटेल ने कहा कि, विपक्ष तकलीफ हो रही है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में तेजी से प्रगति कर रहे हैं. आज ऐसा प्रधानमंत्री जो भारत ही नहीं पूरी दुनिया को निराशा से आशा में बदल रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी जापान जाते हैं वहां पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री उनके पैर पड़ते हैं. यह भारत के 130 करोड़ की जनता का सम्मान बढ़ा है. अमेरिका के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ मांगते हैं तो यह भारत के लिए गर्व की बात है कि पूरे देश दुनिया की नेतृत्व करने की क्षमता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं दावे से कह सकता हूं कि विवेकानंद ने जो कहा था कि बीसवीं सदी अंग्रेजों की और 21वीं सदी भारत की रहेगी आज मैं दावे से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21वीं सदी भारत की सदी बनेगी और हमारी आंखों के सामने बनेगी.

शिवराज सरकार किसानों का हित चाहती है
मध्य प्रदेश में केंद्रीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश शिवराज किसानों की सरकार है, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे हैं तो वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की दोगुना आए करने में सफलता हासिल कर ली है. जिसमें एक करोड़ तीन हजार किसान के साथ छोटे किसान जो घाटे की खेती करते है जिसको लेकर प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि और सीएम किसान कल्याण योजना के तहत सालाना ₹10000 मिल गए हैं. कृषि मंत्री का कहना है कि हमारे प्रदेश के एक करोड़ 3000 किसान है और उसमें से 76 करोड़ किसान 5 एकड़ से छोटे हैं जो घाटे की खेती करते थे जो कांग्रेस की सरकार में कर्ज में जीते थे और कर्ज में ही मर जाते थे. 

यह भी पढ़ें:  महाकौशल से Priyanka Gandhi करेंगी MP Election का चुनावी शंखनाद! जानिए इस क्षेत्र से कांग्रेस को क्यों है बड़ी आस

 

इंसान खुद आलू चिप्स की फैक्ट्री बनाएं
गेहूं के उत्पादन पर बोले कृषि मंत्री उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादन पिछली बार से कम हुआ है. क्योंकि किसान विकृति करण की तरफ आ रहा है किसान गेहूं की फसल छोड़ने की ओर आ रहा है. किसान सरसों की फसल की तरफ आ रहे हैं. क्योंकि सरसों के दाम अच्छे मिलते हैं. इसलिए प्रदेश सरकार किसानों को इतना आत्मनिर्भर बनाने की सोच रही है कि किसान खेती भी करें व्यापार भी कार्य और उद्योग कर प्रोसेसिंग करें. क्योंकि जब ₹2 किलो आलू बाजार में बिकता है तो वहीं यह आलू की चिप्स महंगी होकर बिकती है. हम चाहते हैं कि इंसान खुद आलू चिप्स की फैक्ट्री लगाएं ताकि उसे कमाई मिले और गांव में रोजगार के अवसर खुलें.

Trending news